एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने हाल ही में भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने करियर और सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी तमाम बातों को शेयर किया है. रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने खुलासा करते हुए बताया कि किसी को नहीं पता है कि मेरी और सिद्धार्थ की 9 महीनों तक बात बंद थी.

सिद्धार्थ शुक्ला अच्छा इंसान था

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने खुलासा करते हुए कहा कि लोगों ने बिग बॉस में हमारी अलग तर की चीजों को देखी है. वो इंसान अपनी जगह अच्छा था. मैं भी अपनी जगह अच्छी थी, लेकिन जो कड़वाहट हमारे बीच आ गई थी. इस वजह से शो में ये सब हुआ था. हमने एक साथ दिल से दिल तक सीरियल में काम किया. हम दोनों उसमें पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे. इस बीच हमारी बात नहीं होती थी, लेकिन हमारे काम के बीच में ये तकरार कभी नहीं आई.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पैसों के लिए किया बिस बॉस 13

एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने कहा कि सिद्धार्थ जितना अच्छा इंसान था. दिल से भी उतना ही अच्छा था, लेकिन साल साल 2018 मेरी सही समय नहीं था. मैंने कई सारी चीजें देखी थी. इस दौरान करीब 9 महीने तक हमारी बात नहीं हुई. हमारी लड़ाई ऐसी थी हम एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं करते थे. हालांकि, काम के बीच हमने इस लड़ाई को कभी आने नहीं दिया. बिग बॉस 13 को लेकर भी एक्ट्रेस ने बात की. रश्मि ने कहा कि ये शो सिर्फ मैंने पैसे के लिए किया था.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बताया कि उस दौरान पैसों की काफी ज्यादा जरुरत थी. ऐसे में शो के दौरान वह जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रही थीं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बिग बॉस करना मेरे जीवन का सबसे अच्छा निर्णय रहा. इसके अलावा रश्मि ने बताया कि वह कुछ अलग काम करना चाहती हैं जिसमें उन्हें चैलेंज मिले. उन्होंने कहा कि वह रोड ट्रिप करना चाहती हैं और सबके साथ ही खुद को समय देना चाहती हैं.