Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में मंगल ग्रह का विशेष महत्व है. इसी कारण उन्हें ग्रहों का सेनापति कहा जाता है. मंगल को साहस, भूमि, युद्ध, पराक्रम, शक्ति, ऊर्जा, सेना और पराक्रम आदि का कारक ग्रह माना जाता है. एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग 45 दिनों का लंबा समय लगता है. मंगल इस समय कर्क राशि में है, जो आज से 21 दिन बाद अपनी राशि बदलेगा. वैदिक पंचांग गणना के अनुसार मंगल 21 जनवरी 2025 को प्रातः 9:37 बजे मिथुन राशि में गोचर करेगा. साल 2025 में मंगल के पहले राशि परिवर्तन से किन तीन राशियों को मिल सकती है सभी परेशानियां दूर?
मेष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल है. इसलिए इस राशि के जातकों पर मंगल ग्रह की विशेष कृपा रहती है. मेष राशि के जातकों को 2025 से पहले विशेष रूप से मंगल के गोचर से लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों की ऊर्जा बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों को नए साल में अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा और वे जीवन में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकेंगे. व्यापारियों, कर्मचारियों और दुकानदारों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, जिससे नई संपत्ति खरीद सकेंगे. शादीशुदा लोगों का पारिवारिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा.
कर्क
कर्क राशि वालों को मंगल गोचर का शुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. नौकरीपेशा जातकों को साल 2025 में किसी पुरानी बीमारी के दर्द से राहत मिल सकती है. नए साल में 30 साल से अधिक उम्र के लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मान-सम्मान बढ़ेगा.
वृश्चिक (Rashifal)
वृश्चिक राशि पर भी मंगल की कृपा है. इस राशि में मंगल निवास करता है. वृश्चिक राशि वालों को मंगल गोचर से विशेष लाभ मिलेगा. विद्यार्थी खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे हर कठिन परिस्थिति का सामना आसानी से कर पाएंगे. युवाओं को करियर में उन्नति के नये अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों के लिए आय के स्रोत बढ़ेंगे. पारिवारिक जीवन में परेशानियां खत्म होंगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक