Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों के बारे में भी बताया गया है जो अपने पार्टनर को खुश करने में सफल नहीं हो पाते हैं. इस राशि के पुरुष अपनी पत्नी को खुश नहीं कर पाते हैं. आइए जानते हैं यह कौन सी राशि है और ऐसा क्यों होता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करने में थोड़े क्रूर होते हैं. शादी के बाद हर पत्नी को अपने पति की तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है. लेकिन इस राशि के लोग कभी भी अपनी पत्नी से खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं. ये लोग शांत स्वभाव के होते हैं और अगर इन्हें अपनी राशि के विपरीत जीवनसाथी मिलता है तो इनके बीच मतभेद हो जाते हैं, जो इनके रिश्ते के लिए बहुत हानिकारक साबित होगा.
तुला राशि
इन लोगों को यह भी नहीं पता कि अपनी पत्नी को कैसे खुश रखना है. ये लोग जाने-अनजाने में अपने परिवार को इतना महत्व देते हैं कि अक्सर अपनी पत्नी को भूल जाते हैं. उनका सामाजिक दायरा भी बहुत अच्छा है. ऐसे पार्टनर से महिलाएं हमेशा नाखुश रहती हैं.
मीन राशि (Rashifal)
मीन राशि वालों के स्वभाव की बात करें तो ये शांत और भावुक होते हैं. ये गुण अक्सर उनके अवगुण बन जाते हैं. कई बार ये अपने पार्टनर के प्रति इतने संवेदनशील हो जाते हैं कि हर मुद्दे पर उनके बीच में हस्तक्षेप करने लगते हैं. जिसके कारण पति-पत्नी के बीच तनाव रहता है. ऐसे पुरुष के साथ कोई भी महिला कभी खुश नहीं रह सकती.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक