आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में शुक्रवार को हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही एक प्राइवेट बस में आग लग गई, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश को सदमें में डाल दिया है. इस दुखद घटना पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया है और इसे विनाशकारी बताया है.

इसकी कल्पना करना असहनीय है- रश्मिका मंदाना

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इस घटना को वास्तव में विनाशकारी बताते हुए नोट में लिखा- “कुरनूल से आई खबर से दिल भारी हो गया. उस जलती हुई बस के अंदर उन यात्रियों पर क्या बीती होगी, इसकी कल्पना करना असहनीय है. यह सोचना कि एक पूरा परिवार, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे, और इतने सारे अन्य लोगों ने कुछ ही मिनटों में अपनी जान गंवा दी, वास्तव में विनाशकारी है. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार के साथ हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”

Read More – Diljit Dosanjh ने शेयर किया Charmer गाने का वीडियो, धमाकेदार डांस करते दिखीं Sanya Malhotra …

कैसे हुई घटना?

आंध्र प्रदेश में हुई दुखद आग दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. 43 यात्रियों को ले जा रही एक बस में बीच रास्ते में आग लग गई. दो ड्राइवरों समेत केवल 23 लोग ही बच पाए. दुर्भाग्य से, बाकी यात्रियों के मारे जाने की खबर है. एक खबर के मुताबिक यह घटना देर रात हुई थी, जिसमें 20 लोग बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे. इस घटना ने लोगों के दिल को दहला दिया है.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को हाल ही में रिलीज हुई मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ (Thamma) में देखा गया था. आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे.