एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ (The Girlfriend) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फेमिनिन एनर्जी को लेकर एक लंबा पोस्ट लिखा है. पोस्ट में उन्होंने बताया है कि असली स्त्री ऊर्जा क्या होती है.

रश्मिका ने लिखी क्रिप्टिक पोस्ट

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने इस पोस्ट में लिखा- ‘स्त्री ऊर्जा में एक खास जादू होता है. जब आप खुद से जुड़ जाती हैं, तो आप चीजों को साफ-साफ देखने लगती हैं. लोगों को पहचान जाती हैं और स्थितियों को पहले से समझ जाती हैं. कई बार आपको लगता है कि कुछ गलत होने वाला है. आपका मन आपको सावधान करता है. हालांकि हम उसे नजरअंदाज कर देते हैं क्योंकि जिंदगी बहुत जटिल है.’

Read More – Ashnoor Kaur को बहू बनाना चाहती हैं Kunika Sadanand, बेटे से कहा- वो 21 साल की है और तुम …

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘महिलाएं जब एक-दसरे को सहारा देती हैं और सिर्फ यह कहती हैं कि मैं तुम्हारे साथ हूं, तो एक अलग जादू होता है. उस कोमलता में बहुत ताकत होती है. स्त्री शक्ति कमजोर नहीं है. हां यह कोमल जरूर है लेकिन यह मजबूत है और प्यार से भरी हुई है. जब महिलाएं इस तरह की ऊर्जा के साथ एकजुट होती हैं, तो उन्हें कोई रोक नहीं सकता. मैं देख रही हूं कि आप में से बहुत सी महिलाओं में यह शक्ति है. जिन्हें अभी तक इसके बारे में समझ नहीं है वह जल्द ही इसके बारे में समझेंगी और इसे महसूस करेंगी. जल्द ही इसे पा लेंगी और मजबूर स्त्री ऊर्जा बन जाएंगी.’