साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) एक समय में ‘नेशनल क्रश’ के नाम से मशहुर थीं. 28 साल की उम्र में ही वो भारत की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा कि टैग्स मिलने से करियर नहीं बनता, बल्कि लोगों का प्यार और उनकी फिल्में मायने रखती हैं.

बता दें कि रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा, ‘फैंस मुझे प्यार से कुछ भी बुलाना चाहें, ये उनकी पसंद है, लेकिन मेरे लिए खास वो प्यार है जो लोग टिकट खरीदकर मेरी फिल्में देखने आते हैं. यही मेरे लिए सबसे बड़ी बात है’. 2016 में कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से करियर शुरू करने वाली रश्मिका को लगा था कि ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म होगी.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अपनी जर्नी पर गर्व है- रश्मिका

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने बताया, ‘आज मैं 24 फिल्मों के बाद भी यहां हूं. मुझसे ज्यादा सुंदर और टैलेंटेड महिलाएं इंडस्ट्री में हैं, लेकिन मुझे अपनी इस जर्नी पर गर्व है. मैं अपने फैंस से गहराई से जुड़ी हुई हूं और ये मेरे लिए बहुत खास है’. पिछले दो सालों में रश्मिका ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में दो बड़ी हिट फिल्में दी हैं. 2023 में ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ काम किया, जिसने 1,000 करोड़ से ज्यादा कमाए. वहीं, 2024 में ‘पुष्पा 2: द रूल’ में श्रीवल्ली के किरदार में वापसी कर 1,800 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

साउथ और बॉलीवुड की हैं टॉप एक्ट्रेस 

फिल्में चुनने को लेकर उन्होंने कहा कि अब ये मुश्किल हो गया है. रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने कहा, ‘अगर साउथ और हिंदी इंडस्ट्री में एक साथ कोई इवेंट हो, तो तय करना मुश्किल होता है. लेकिन मुझे हर जगह से इतना प्यार मिला है कि मैं अपनी नींद छोड़कर भी वहां पहुंचना चाहती हूं. मैं लोगों को प्राथमिकता देती हूं और यही मुझे आगे बढ़ने की ताकत देता है’. रश्मिका के लिए फैंस का प्यार सबसे अहम है और ये बात वो अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट, इंटरव्यू और प्रमोशंस में जाहिर भी कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मेरी फिल्म रिलीज होती है और लोग उसे पसंद करते हैं, तो मुझे एक अलग खुशी मिलती है. मैं इस खुशी के लिए कुछ भी कर सकती हूं’.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘छावा’ है, जिसमें वे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ नजर आ रही हैं. ये फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिसे लक्ष्मण उतेकर निर्देशित कर रहे हैं. ये फिल्म आज यानी शुक्रवार, 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.