![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना (Rashmika Madanna) की एक्टिंग और लूक का हर कोई कायल है. एक्ट्रेस बेहद कम समय में बॉलीवुड में भी जबरदस्त पॉपुलर हो चुकी है. पुष्पा के सुपर हिट होने के बाद अब वह पुष्पा 2 में भी नजर आएंगी. एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ और आदतों से जुड़ी बड़ी बात सामने आई है, जो कि बहुत ही पॉजिटिव मैसेज देने वाली है. आमतौर पर देखा जाता है कि एक्टर और एक्ट्रेस काफी एटीट्यूड में होते हैं और खुद को एक सीमा में बांध के रखते हैं. लेकिन Rashmika ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है. वो काफी नॉर्मल तरीके से अपनी लाइफ को जीती हैं. खास बात यह है की हर रोज बाहर निकलने से लेकर घर में पहुंचने के बाद भी वो घर के हर सदस्य का पैर छूती हैं. इसमें उनके घर में काम करने वाले लोग भी शामिल होते हैं. जी हां आपको यह सुनकर बेहद आश्चर्य होगा कि Rashmika अपने घर में काम करने वाले कुक, मेड तक का पैर छूती हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-14.05.30-1-1024x569.jpeg)
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में रश्मिका ने अपनी आदत के बारे में बात कही. उन्होंने कहा कि मुझे इसमें कोई भी संकोच महसूस नहीं होता. मैं चाहती हूं कि हर किसी के साथ समान तरीके से रहूं. रश्मिका ने कहा कि वे सभी को सम्मान देने के लिए उनका पैर छूती हैं. वे कहती हैं कि मैं अपनी हाउस हल्पेर के भी पैर छूती हूं. क्योंकि मैं उनमें और घरवालों में कोई अंतर नहीं करना चाहती. मैं सभी का सम्मान करती हूं और मैं ऐसी ही हूं. मेरी आदत है कि मैं किसी में भेदभाव नहीं करती हूं. मैं हर किसी को बराबर सम्मान देती हूं. फिर चाहें वो कोई भी क्यों ना हो. मेरे लिए ये छोटी-छोटी बातें बहुत मायने रखती है. इसलिए मैं जब भी काम से लौटती हूं तो सबके पैर छूती हूं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-14.05.32-1.jpeg)
पैर छूने से कोई छोटा नहीं होता
किसी के पैर छूने से हम छोटे तो नहीं हो जाते हैं. वैसे भी हाउस हेल्पर हमारे साथ रहते हैं. वे हमारे घर की सदस्य की तरह होते हैं. वे हमें प्यार भरी नजरों से देखते हैं. हमें अपने बच्चे जैसा समझते हैं. ऐसे में अगर हम उनके पैर छू लेंगे तो हमारा ओहदा और बढ़ जाएगा. वैसे भी इस जमाने में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. क्या पता किसका आशीर्वाद कब काम आ जाए. आखिर किसी को सम्मान देने से ही तो हमें सम्मान मिलता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक