कुंदन कुमार/पटना: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद अरुण भारती ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि चिराग पासवान बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दिया जाए. निशिकांत दुबे के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के ऊपर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए. तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखते हैं.
‘गठबंधन के बड़े नेता तय करेंगे’
हाल ही दिन में चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार की जनता मुझे बुला रही है. मैं केंद्र की राजनीति से संन्यास भी ले सकता हूं, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल सही बात है. चिराग पासवान ने हमेशा बिहार को बनाया है, बिहार का विकास किया है. इस समय अगर पार्टी का आदेश होगा, तो चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, पार्टी आदेश करेंगी. बिहार की जनता चाहती ही है. क्या लगता है कि मुख्यमंत्री के दावेदार भी होंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि यह बात गठबंधन के बड़े नेता तय करेंगे.
‘विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे’
गठबंधन के अंदर यह सारी बातें होने वाली है. हमारी और पार्टी के सभी लोगों की महत्वाकांक्षा है कि चिराग पासवान जी बिहार में एक बड़ी जिम्मेदारी संभाले बिहार प्रभारी होने के नाते जिस पंचायत गांव मोहल्ले में हम जाते है. सभी लोग चाहते हैं कि चिराग पासवान बिहार में आकर बड़ी जिम्मेदारी संभाले. विपक्ष के लोग कह रहे हैं कि 2020 में जो हाल हुआ था वही हाल नीतीश कुमार का इस बार चिराग पासवान करेंगे, जिस पर उन्होंने कहा कि हम लोग गठबंधन के साथ और गठबंधन के मर्यादा और सीमा का पालन करेंगे. आज कहना चाहते हैं कि अगर पार्टी आदेश करेंगी, तो चिराग पासवान बिहार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगे.
‘कांग्रेस कहीं ना कहीं कंफ्यूजन में है’
भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान से बचना चाहिए, ऐसी कोई भी लाइन अगर आती है, जो सर्वोच्च न्यायालय जिसकी अपनी गरिमा है. इस तरह के बयान से बचना चाहिए. महागठबंधन में लगातार बैठक हो रही है अभी भी 24 को बैठक है, लेकिन सीएम फेस को लेकर कांग्रेस कहीं ना कहीं कंफ्यूजन में है. तेजस्वी यादव को सीएम मानने को तैयार नहीं है. तेजस्वी यादव ने अपने आप को मुख्यमंत्री डिक्लेयर कर दिया है. ऐसे में कांग्रेस से पूछने की जरूरत क्यों पड़ रही है.
‘जंगल राज रिटर्न पार्ट 2 करना है’
कांग्रेस बैसाखी के सहारे ही चुनाव में जाने वाली है. जब तक विचार धारा नहीं मिलेगी, तब तक यह नहीं होगा. संयोजक बनाया गया है. महागठबंधन के घटक दल के बीच आज भी सामंजस्य नहीं बन पाया है. मुकेश साहनी जो चाहते थे, वह पूरा हो गया. क्या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने के लिए पैदा हुए हैं? वह महत्वाकांक्षा रखी है. बिहार को विकास के राह पर कैसे आगे ले जाना है, उनके पास कोई रोड मैप नहीं है. बिहार की जनता का वोट लेना है और जंगल राज रिटर्न पार्ट 2 करना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें