गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की समन्वय बैठक होने वाली है. जिसके लिए भाजपा और संघ के पदाधिकारियों ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस प्रशासन ने कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

मोहन भागवत भी हो सकते हैं शामिल
इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, RSS प्रमुख मोहन भागवत के होने की संभावना है, मोहन भागवत के बैठक में शामिल होने को लेकर संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि उनके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. ये बैठक नेहरू नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हो रही है. इस बैठक के बारे में पार्टी के नेताओं से कहा गया है कि वह मीडिया को इससे दूर रखें और किसी प्रकार की बयानबाजी करने से बचें.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER UPDATE : करवट ले रहा मौसम, दोनों हिस्सों में जारी रहेगा गर्मी का सितम
बैठक के बाद अधिकारियों से चर्चा करेंगे सीएम
बताया जा रहा है कि आरएसएस और बीजेपी की मीटिंग के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ अधिकारियों से वार्ता करेंगे. जिसमें बीजेपी के सभी पदाधिकारी और विधायक सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ लोनी में हुए विधायक नंदकिशोर गुर्जर के विवाद का मामला भी सुलझा सकते हैं. बता दें कि बीते दिनों विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा था कि लोनी में कलश यात्रा के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, इस घटना से मैं बहुत आहत हूं. जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे फटे कपड़े पहनकर घूमते रहेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें