लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. खिताबी मुकाबला लाहौर कलंदर्स औऱ मुल्तान सुल्तांस के बीच आज रात आठ बजे से लाहौर से गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के स्टार प्लेयर राशिद खान नहीं खेल पाएंगे, लेकिन इस पर लोग रंज जाहिर करने की बजाए खुशी का इजहार कर रहे हैं, क्योंकि राशिद ने PSL फाइनल की बजाए नेशनल ड्यूटी की तवज्जों दी है.

लाहौर कलंदर्स के फाइनल में पहुंचने के साथ ही टीम के अहम हिस्सा अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान के फाइनल में खेलने की चर्चा शुरू हो गई थी, जो इन दिनों बांग्लादेश के दौर पर अफगानिस्तान टीम के साथ हैं. कहा जाने लगा कि लाहौर कलंदर्स अपने इस खिलाड़ी को वापस पाकिस्तान लाने के लिए चार्टर प्लेन भेजेगा, लेकिन राशिद ने इस अफवाह पर विराम लगाते हुए ट्वीट कर बताया कि वे इस समय नेशनल ड्यूटी पर हैं, और वो पीएसएल का फाइनल खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे.

राशिद खान ने ट्वीट किया कि ‘पीएसएल के फाइनल में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) का हिस्सा बनना और खेलना बहुत अच्छा होता, मैं नेशनल ड्यूटी के कारण फाइनल में जगह नहीं बना पाऊंगा, जो हमेशा पहली प्राथमिकता मेरी रहती है.’ इसके साथ राशिद ने लाहौर कलंदर्स को फाइनल के लिए बेस्ट ऑफ लक भी कहा है. बता दें कि इस सीजन के पीएसएल में राशिद ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए थे, इस दौरान उन्होंने सिर्फ 6.25 की इकोनॉमी से रन दिए.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : दुरदा पहाड़ी में जवानों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर, बंदूक-पिस्टल के साथ भारी मात्रा में बारूद बरामद…

बात की जाए अफगानिस्तान के बांग्लादेश दौरे की तो वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने दो मैच जीत लिए हैं, वनडे सीरीज का आखिरी  मैच सोमवार को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज खेली जाएगी. टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 5 मार्च को खेला जाएगा.