अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार मकर संक्रांति (Makar Sankranti,) के त्योहार के पहले चाइनीज मांझा (Chinese Manjha) को लेकर सख्त है. चाइनीज मांझा बिक्री पर मध्यप्रदेश में रासुका जैसी कार्रवाई हो सकती है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि उज्जैन में चाइनीज मांझा बेचने वालों के घर तोड़े गए हैं. मध्यप्रदेश (MP) में ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका जैसी कार्रवाई की जाएगी. चाइनीज मांझा बेचने वाले खबरदार हो जाएं.
उज्जैन में गिराया व्यापारी का मकान
दरअसल उज्जैन के चिमनगंज पुलिस ने गांधीनगर से एक व्यक्ति को प्रतिबंधित चायना डोर बेचते हुए चार दिन पूर्व गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से 346 चकरियां बरामद किए गए थे. बुधवार को पुलिस व नगर निगम की टीम ने आरोपी का गांधीनगर स्थित अवैध मकान को जमींदोज कर दिया. मंगलवार को भी श्रीराम नगर में एक आरोपी का मकान तोड़ा गया था. एक साल पहले उज्जैन में 20 साल की छात्रा की चाइनीज मांझे से गर्दन कटने से जान चली गई थी.
जिनके मन में चोर उन्हीं को लगता है डर- नरोत्तम
बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह अपने बयानों के चलते हमेशा सुर्खियों में रहती है. अब देश में डर कर रहने को लेकर दिए बयान पर घिर गईं हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रत्ना पाठक को टुकड़े टुकड़े गैंग का सदस्य बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिनके मन में चोर होता है, उन्हीं को डर लगता है. देश भक्तों को देश में डर नहीं लगता. सिलेक्टिव इश्यू पर यही बयान देते हैं. यह टुकड़े-टुकड़े गैंग की मानसिकता है. जो भारत को लंबे समय से बदनाम करने की कोशिशों में लगे हैं. देशवासी इन सभी को समझ गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक