सदफ हामिद, भोपाल। प्रदेश के सभी जिलों से खाद की कमी को लेकर किसानों का प्रदर्शन और कालाबाजारी की खबरें हर दिन आ रही है। इसे देखते हुए खाद संकट और कालाबाजारी पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। खाद की कालाबाजरी करने वालों पर राज्य सरकार ने रासुका लगाने का फैसला लिया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के फैसले के बारे में जानकारी दी।
खाद संकट पर विपक्ष के सवालों पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ जी अपनी सरकार के समय की बात भूल गए हैं। कांग्रेस सरकार में लक्ष्मण सिंह खाद की पर्ची काटते थे। वहीं उनके मंत्री रोड पर धरना देते थे।
प्रदेश में कोयले की कमी और बिजली संकट पर गृहमंत्री ने कहा कि पिछले 10 दिन से सुन रहा हूं कि 4 दिन का कोयला बचा है। प्रदेश में कोयले की कोई कमी नहीं है। कोयले कंपनियों का पैसा भी सरकार दे रही है। प्रदेश में कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी।