परवेज खान, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (SNCU) वार्ड में चूहों के घूमने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है, साथ ही वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

READ MORE: RGPV में फिर मारपीट: NSUI नेता पर छात्र की पिटाई का आरोप, दो दिन के भीतर दूसरी घटना, Video वायरल

मामले में मेडिकल कॉलेज के डीन ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि वार्डों में समय-समय पर पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है, और वीडियो सामने आने के बाद दोबारा पेस्ट कंट्रोल करा दिया गया है। गौरतलब है कि हाल ही में इंदौर के MY हॉस्पिटल में चूहों के काटने से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया था। बावजूद इसके, सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने उस घटना से कोई सबक नहीं लिया, जिससे ऐसी लापरवाही फिर सामने आई है।

READ MORE: इंदौर ट्रक हादसे के बाद पुलिस की बर्बरता: प्रत्यक्षदर्शी की पिटाई का वीडियो वायरल, नाकामी पर सवाल उठाए तो खोया आपा 

जानकारी के मुताबिक, वायरल हुआ यह वीडियो महज 4 सेकेंड का है। इसमें PIDEA वार्ड SNCU में बच्चों का उपचार चल रहा है, इसी दौरान अचानक एक चूहा वार्ड में दौड़ लगाता हुआ दिखाई देता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H