रतन टाटा (Ratan Tata) का 10 अक्टूबर की रात 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. पूरे देश ने रतन टाटा को याद कर श्रद्धांजलि दी. रतन टाटा (Ratan Tata) के योगदान को लोग जीवनभर याद रखेंगे. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के मंच पर रतन टाटा को याद किया. बिग बी ने सभी के साथ एक अनसुना चुटकुला शेयर किया और उनके विनम्र भाव की सराहना की है.

इस दौरान अमिताभ के सामने हॉट सीट पर डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) और एक्टर बोमन ईरानी (Baman Irani) बैठे नजर आए. अमिताभ की बातें सुनकर वे दोनों न सिर्फ हैरान रह गए बल्कि अमिताभ की बातों से सहमत भी हुए. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

अमिताभ ने सुनाई अनसुनी कहानी

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के एक एपिसोड के दौरान रतन टाटा के विनम्र स्वभाव की तारीफ की. सामने आए नए एपिसोड के नए टीज़र प्रोमो में, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने शेयर किया कि रतन टाटा एक ‘बहुत ही सरल व्यक्ति’ थे. उन्होंने सालों पहले की एक घटना साझा की जब दोनों एक ही फ्लाइट में एक साथ यात्रा कर रहे थे. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने उनकी खूबियों के बारे में बताया. यह सुनने के बाद कोई भी रतन टाटा (Ratan Tata) की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएगा.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा, ‘मैं नहीं कह सकता कि वह किस तरह के आदमी थे. कितना सीधा-सादा आदमी था… एक बार ऐसा हुआ कि हम दोनों एक ही विमान से लंदन जा रहे थे. अंततः हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरा. अब जो लोग उसे लेने आए थे, वे कहीं चले गए होंगे और दिखाई नहीं दिए. इसलिए वह फोन करने के लिए फोन बूथ पर गए. मैं भी वहीं खड़ा था. थोड़ी देर बाद वह आए और मुझे विश्वास नहीं हुआ कि उसने क्या कहा! ‘अमिताभ, क्या मैं आपसे कुछ पैसे उधार ले सकता हूँ? मेरे पास कॉल करने के लिए पैसे नहीं हैं!’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

सितारों ने जताया दुख

बता दें कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) का उम्र संबंधी समस्याओं के कारण 10 अक्टूबर को निधन हो गया था. उन्होंने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. सलमान खान और अजय देवगन से लेकर प्रियंका चोपड़ा और अनुष्का शर्मा तक कई मशहूर सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया.