भारत के सबसे चहेते बिजनेसमैन रतन टाटा के युवा दोस्त माने जाने वाले शांतनु नायडू ने अपने लिए नई एसयूवी खरीदी है. जी हां, अब तक टाटा नैनो से सफर करने वाले शांतनु ने पिछले महीने टाटा मोटर्स की ब्रैंड न्यू सफारी फेसलिफ्ट खरीदी है. सबसे खास बात यह है कि नई सफारी के आने के बाद शांतनु ने अपने बॉस रतन टाटा को यह एसयूवी दिखाई और इसकी खूबियों और खामियों के बारे में भी बताया. शांतनु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें करते हुए अपनी नई एसयूवी के बारे में भी बताया.

शांतनु ने सोशल मीडिया पर अपने बॉस रतन टाटा और नई सफारी कार के साथ तस्वीरें साझा की हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस एसयूवी के लिए 27 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए हैं. बता दें कि रतन टाटा बे शांतनु के स्टार्टअप गुडफेलोज में भी निवेश किया है, जो कि बुजुर्गों की मदद करने के लिए समर्पित है.

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रतन टाटा सफारी को गौर से देख रहे हैं. बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में सफारी का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च किया है. इसकी डिलीवरी का काम भी शुरू हो चुका है.

सफारी का खरीदा टॉप वैरिएंट
खबरों की मानें तो शांतनु ने टाटा सफारी का टॉप वैरिएंट एकाॅप्लिश्ड खरीदा है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.34 लाख रुपये है. टाटा सफारी को कंपनी चार वैरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एकाॅप्लिश्ड में पेश करती है. इसके बेस मॉडल की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं टॉप वैरिएंट एकाॅप्लिश्ड की कीमत 27.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी इसे 6 और 7 सीटर वैरिएंट में पेश करती है. सफारी फेसलिफ्ट 420 लीटर का बूटस्पेस ऑफर करती है. वहीं अंतिम रो की सीटों को फोल्ड करने पर बूट स्पेस को बढ़ाकर 827 लीटर तक किया जा सकता है.

टाटा सफरी फेसलिफ्ट फीचर्स
वहीं फीचर्स के मामले में यह एसयूवी बड़े 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाओं से लैस है. टच बेस्ड एचवीएसी कंट्रोल और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी मिलता है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर, एंबियंट मूड लाइटिंग, नए गियर लीवर के साथ रिवाइज़्ड सेंटर कंसोल, डिस्प्ले के साथ टेरेन रिस्पॉन्स सिस्टम, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, रियर-डोर सन शेड्स, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, एडीएएस सुइट, पावर्ड टेलगेट, और एक पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है.

टाटा सफरी फेसलिफ्ट पॉवरट्रेन
टाटा सफारी फेसलिफ्ट को उसी 2.0-लीटर क्रियोटेक डीजल इंजन से लैस किया गया है, जो 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जुड़ा हुआ है. यह इंजन 168bhp की पॉवर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. नई सफारी के ऑटोमेटिक वेरिएंट्स साथ अब पैडल शिफ्टर्स और ई-शिफ्टर तकनीक भी जोड़ी गई है.