मुंबई। देश के अमीर-तरीन रतन टाटा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. तमाम दौलत-शोहरत के बावजूद सामान्य जिंदगी जीने वाले रतन टाटा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई जिमी टाटा के साथ बचपन की फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “वो खुशी के दिन थे. हमारे बीच कुछ नहीं आया. (1945 मेरे भाई जिमी के साथ)”.
रतन टाटा के अपने भाई जिमी टाटा के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते ही तेजी से वायरल हो गई. लोग जिमी टाटा के बारे में जानने लगे. तब पता चला कि जिमी नवल टाटा न केवल टाटा संस बल्कि टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में शेयरधारक हैं. जिमी को उनको टाटा ट्रस्ट में ट्रस्टी उनके पिता नवल टाटा ने बनाया था. नवल टाटा खुद टाटा परिवार से सदस्य नहीं थे, उनको जमशेदजी टाटा ने गोद लिया था.
82 वर्षीय जिमी टाटा रतन टाटा से 2 साल छोटे हैं. इसके अलावा रतन टाटा की तरह जिमी टाटा भी कुंवारे हैं. अपनी जिंदगी बेहद सादगी की तरह व्यतीत करते हैं. वह कोलाबा में 2BHK फ्लैट में रहते हैं, और उनके पास मोबाइल फोन तक नहीं है.
हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, रतन टाटा के पास 3500 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं उनके छोटे भाई जिमी टाटा एक तरह से गुमनामी की जिंदगी जीते हैं. कहा जाता है कि उन्हें सिंपल लाइफस्टाइल पसंद है. कई बार तो उनके आसपास रहने वाले लोग भी यह नहीं समझ पाते हैं कि वो रतन टाटा के भाई हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक