Ratan Tata Will: दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की वसीयत खोली गई है। इसमें एक नए नाम ने सनसनी फैला दी है। यह नाम मोहिनी मोहन दत्ता (Mohini Mohan Datta) है। रतन टाटा ने अपनी वसीयत में उन्हें 500 करोड़ रुपये दिया है। इस खुलासा से टाटा फैमिली में हर कोई हैरान है।

Sohana Saba Arrested: एक्ट्रेस सोहाना सबा गिरफ्तार, डिटेक्टिव ब्रांच ने उनके आवास से कस्टडी में लिया

द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, जमशेदपुर के गुमनाम कारोबारी मोहिनी मोहन दत्ता (Mohini Mohan Datta) को ₹500 करोड़ से ज्‍यादा का अमाउंट दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद अब ये सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि मोहिनी मोहन दत्ता कौन हैं? टाटा के जीवन में उनकी क्‍या भूमिका रही थी और उन्‍हें भारत के सबसे फेमस उद्योगपतियों में से एक की वसीयत में सबसे बड़ी व्‍यक्तिगत संपत्ति क्‍यों मिली? 

J-K: इंडियन आर्मी ने LoC पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, इनमें कुख्यात BAT के आतंकी भी शामिल

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मोहिनी मोहन दत्ता रतन टाटा से पहली बार 1960 के दशक की शुरुआत में जमशेदपुर के डीलर्स हॉस्टल में मिले थे। उस समय, रतन टाटा 24 साल के थे और अपने फैमिली के विशाल साम्राज्य में अपना रास्ता तलाश रहे थे। उस मुलाकात ने दत्ता के जीवन की दिशा बदल दी थी। ये रतन टाटा के काफी करीबी माने जाते थे। वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि दत्ता सिर्फ एक सहयोगी नहीं थे, बल्कि वे अपने आपको रतन टाटा का दत्तक पुत्र बताते हैं। हालांकि, वसीयत (Ratan Tata Will) और उसके साथ दिए गए कोडसिल में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि रतन टाटा ने कभी शादी नहीं की और न ही कानूनी तौर पर बच्चों को गोद लिया।

फिरोज ने ‘मिथुन’ बनकर हिंदू लड़की को फंसाया, लव मैरिज की, फिर एक दिन आ पहुंची पहली पत्नी और फिर…

अक्टूबर 2024 में टाटा के अंतिम संस्कार के समय दत्ता ने कहा था कि हम पहली बार जमशेदपुर में डीलर्स हॉस्टल में मिले थे, जब रतन टाटा 24 साल के थे। उन्होंने मेरी मदद की और मुझे वाकई आगे बढ़ाया।

Delhi Election के रिजल्ट से पहले बिहार चुनाव की तैयारी में जुटे PM मोदी, NDA सासंदों से की मुलाकात कर दिया जीत का मंत्र

बिजनेस से भी बढ़कर है संबंध
दत्ता का टाटा फैमिली से संबंध व्यवसाय से कहीं आगे तक फैला हुआ है। उनकी बेटी ने ताज होटल्स में अपना करियर शुरू करने के बाद करीब एक दशक तक टाटा ट्रस्ट्स के साथ काम किया। वह दिसंबर 2024 में मुंबई के NCPA में टाटा की जयंती समारोह में भी अतिथि थे। इस कार्यक्रम में टाटा के सबसे भरोसेमंद नाम शामिल हुए थे।

महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी… राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- वोटर बढ़ाकर बीजेपी को जिताया गया, सुप्रिया सुले-संजय राउत के साथ की PC

दत्ता फैमिली को क्‍या-क्‍या मिलेगा
अपने गहरे संबंधों के बावजूद, दत्ता ने वसीयत पर असंतोष जाहिर किया है। वसीयत के अनुसार, वह टाटा की बची हुई संपत्ति का एक तिहाई हिस्सा पाने के हकदार हैं, जिसमें 350 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बैंक डिपॉजिट, पेंटिंग और घड़ियों जैसी निजी चीजों की नीलामी से होने वाली आय शामिल है।

उद्धव ठाकरे की पार्टी सांसदों के टूट को लेकर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- ऑपरेशन बकरी है इसे…

नोएल टाटा का नहीं है नाम
टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा और उनके बच्चों का नाम वसीयत में स्पष्ट रूप से नहीं है, जबकि जिमी टाटा को ₹50 करोड़ मिलने वाले हैं। वसीयत को अभी बॉम्‍बे हाई कोर्ट में प्रमाणित किया जाना बाकी है।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m