भोपाल। मध्यप्रदेश में प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना टेस्ट के रेट कम होंगे. इसके लिए नए सिरे से टेस्ट के रेट का निर्धारण किया जाएगा. यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑडियो ब्रिज से प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने की अपील करते हुए कहा कि मास्क ही कोरोना से बचने का प्रभावी बचाव है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चिंता कोरोना का बढ़ता हुआ संक्रमण है. पहले दौर में जो गति थी, उससे कई गुना गति अभी है. शासन-प्रशासन निपटने की तैयारी में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों में 10% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने पर मंथन करेंगे.
मुख्यमंत्री ने बताया कि आज नया अभियान शुरू करेंगे. नए लोग संक्रमित न हों उसके अंतिम विकल्प लॉकडाउन पर जाना नहीं चाहते. मैं किसी भी कीमत पर लम्बा लॉकडाउन नहीं चाहता. ऐसे में आज मैं शाम 5.30 खुद के परिवार को मास्क लगाकर संदेश दूंगा. सभी परिवारों के मुखियाओं के लिए संदेश है. शाम 6 बजे खुली गाड़ी से लोगों से मास्क लगाने की अपील करूंगा. कोरोना वॉलेंटियर्स तैयार किए जाएंगे. इसकी गाइडलाइन तैयार कर रहे हैं. ये वॉलेंटियर्स गाइडलाइन का पालन कराने में सहयोग करेंगे.