भुवनेश्वर : भारतीय रेलवे ने बुधवार को ओडिशा के पुरी तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब तक की सबसे ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की, जहाँ 7 जुलाई, 2024 को भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा आयोजित की जाएगी।
एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, पुरी रथ यात्रा के लिए 315 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। पुरी में रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनें ओडिशा के लगभग सभी हिस्सों और पड़ोसी राज्यों से जुड़ी होंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने एक बयान में बताया कि इस साल पुरी में रथ यात्रा के लिए बादामपहाड़, राउरकेला, बालासोर, सोनपुर, दसपल्ला और पारादीप से केंद्रापड़ा होते हुए स्पेशल ट्रेनें शामिल की गई हैं।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, रायपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, पलासा और सोमपेटा, पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और सियालदह से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बादामपहाड़, राउरकेला, मालदा टाउन और सियालदह (कोलकाता) से रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षित श्रेणी के आवास के साथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इन ट्रेनों में सीमित ठहराव होगा। विशाखापत्तनम, जगदलपुर, जूनागढ़ रोड, सोनपुर और संबलपुर से आने वाली विशेष ट्रेनों में सीमित ठहराव होगा। पारादीप, अंगुल, भद्रक, खोरधा रोड, दासपल्ला, सोमपेटा, पलासा, केंदुझारगढ़ और गुनुपुर से आने वाली ट्रेनों का उनके आरंभिक बिंदु से पुरी और इसके विपरीत सभी स्टेशनों और यात्री पड़ावों पर ठहराव होगा।
- Bihar News: बिहार में 25 लाख के लहसुन की लूट, ट्रक लेकर आए थे लुटेरे
- ‘कानून से ऊपर हैं क्या नेता जी’? योगी के मंत्री नितिन अग्रवाल कानून की धज्जियां उड़ाने की कर रहे बात! नेता प्रतिपक्ष के बयान पर दे डाला विवादित बयान
- संभल हिंसा के बाद हल्द्वानी में अलर्ट: धार्मिक स्थलों के पास तैनात किया गया पुलिस बल, सीओ बोले- माहौल खराब करने वालों पर…
- ‘धीरेंद्र शास्त्री को खरोंच भी आई तो…’ मोबाइल फेंकने पर भड़का हिंदू संगठन, जानिए किसे बताया जिम्मेदार?
- ओंकारेश्वर में आवारा पशुओं का आतंक: सांड ने दो महिलाओं पर किया हमला, सिर पर लगे पांच टांके, राजस्थान से दर्शन करने आई थी