भुवनेश्वर : भारतीय रेलवे ने बुधवार को ओडिशा के पुरी तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अब तक की सबसे ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की, जहाँ 7 जुलाई, 2024 को भगवान जगन्नाथ की विशाल रथ यात्रा आयोजित की जाएगी।
एक आधिकारिक घोषणा के अनुसार, पुरी रथ यात्रा के लिए 315 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है। पुरी में रथ यात्रा के लिए स्पेशल ट्रेनें ओडिशा के लगभग सभी हिस्सों और पड़ोसी राज्यों से जुड़ी होंगी। ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) ने एक बयान में बताया कि इस साल पुरी में रथ यात्रा के लिए बादामपहाड़, राउरकेला, बालासोर, सोनपुर, दसपल्ला और पारादीप से केंद्रापड़ा होते हुए स्पेशल ट्रेनें शामिल की गई हैं।
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर, रायपुर, आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम, पलासा और सोमपेटा, पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन और सियालदह से स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके अलावा, ईस्ट कोस्ट रेलवे ने बादामपहाड़, राउरकेला, मालदा टाउन और सियालदह (कोलकाता) से रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षित श्रेणी के आवास के साथ तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। इन ट्रेनों में सीमित ठहराव होगा। विशाखापत्तनम, जगदलपुर, जूनागढ़ रोड, सोनपुर और संबलपुर से आने वाली विशेष ट्रेनों में सीमित ठहराव होगा। पारादीप, अंगुल, भद्रक, खोरधा रोड, दासपल्ला, सोमपेटा, पलासा, केंदुझारगढ़ और गुनुपुर से आने वाली ट्रेनों का उनके आरंभिक बिंदु से पुरी और इसके विपरीत सभी स्टेशनों और यात्री पड़ावों पर ठहराव होगा।
- गौमांस बिक्री के आरोपियों की गिरफ्तारी पर गृह मंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में ऐसे कृत्य करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा किया जाएगा…
- CG Big Breaking News: ट्रेन में लगी आग
- डीआईजी के स्कूली बच्चों को सीख पर दिग्विजय का सवाल: सोशल मीडिया X पर लिखा- क्या यह शिक्षा भी पुलिस अफसरों को देने के आदेश हुए हैं
- Rajasthan Weather Update: घने कोहरे और बारिश का ‘डबल अटैक’, इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?