अहमदाबाद। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा मंगलवार को देशभर में निकाली जा रही है. ओडिशा के पुरी में होने वाली रथयात्रा के बाद देश की दूसरी सबसे बड़ी रथयात्रा अहमदाबाद के जमालपुर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर की होती है. अहमदाबाद शहर में भगवान जगन्नाथ की 146वीं रथयात्रा मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसमें शामिल हुए.
अहमदाबाद में रथयात्रा सुबह 7 बजे शुरू हो गई. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल पाहिंद विधि कर रथ यात्रा की शुरुआत की. गृहमंत्री अमित शाह ने सुबह जमालपुर जगन्नाथ मंदिर में परिवार समेत मंगला आरती की. इससे पहले सुबह 4.30 बजे भगवान को खिचड़ा हुआ. 6.30 बजे भगवान की तीनों मूर्तियों को रथ में विराजमान किया गया.
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है. इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं, और इनके साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं. इस रथ को देखने के लिए और भगवान जगन्नाथ का आशीर्वाद पाने के लिए देश-दुनिया से भक्त बड़ी संख्या में जमा है.
पुरी में भी निकलेगी रथ यात्रा
पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 20 जून को रात 10.04 बजे शुरू होगी और 21 जून को शाम 7:09 बजे समाप्त होगी. त्योहार की तैयारी त्योहार से महीनों पहले शुरू हो जाती है. सजे-धजे रथों पर तीनों देवताओं की स्थापना के बाद भव्य रथ यात्रा शुरू होती है. भगवान जगन्नाथ के रथ को नंदीघोष, भगवान बलभद्र के रथ को तालध्वज और देवी सुभद्रा के रथ को दर्पदलन कहा जाता है. इन रथों को बड़ी संख्या में श्रद्धालु खींचते हैं.
देखिए वीडियो –