लखनऊ. योगी सरकार ने अपात्र राशन कार्डधारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. अपात्र राशन कार्डधारियों को राशन कार्ड कैंसिलेशन फॉर्म भरकर देना होगा. अपात्र लोगों के लिए नियम तय कर लिए गए हैं. वहीं भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है.

पिलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में एक अखबार की कतरन को साझा करते हुए लिखा कि चुनाव से पहले पात्र और चुनाव के बाद अपात्र? जनसामान्य के जीवन को प्रभावित करने वाले सभी मानक अगर ‘चुनाव’ देख कर तय किए जाएंगे तो सरकारें अपनी विश्वसनीयता खो बैठेंगी. चुनाव खत्म होते ही राशनकार्ड खोने वाले करोड़ों देशवासियों की याद सरकार को अब कब आएगी? शायद अगले चुनावों में..!’

इसे भी पढ़ें – मोदी सरकार की नीति के खिलाफ फिर बोले वरुण गांधी, कहा- समाप्त होती हर नौकरी के साथ ही समाप्त हो जाती है लाखों परिवारों की उम्मीदें

बता दें कि उत्तर प्रदेश में अयोग्य या अपात्र राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है. इन कार्डधारियों को राशन कार्ड सरेंडर करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने वाले अपात्र राशन कार्डधारियों पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई होगी. योगी सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन की ओर से इस संबंध में हर गांव तक मुनादी करवाकर जानकारी दी जा रही है.