नितिन नामदेव, रायपुर. 11 सूत्रीय मांगों को लेकर देशभर में राशन दुकान संचालक हड़ताल पर हैं. जिसका असर राजधानी रायपुर में भी देखा जा रहा है. प्रदेश भर की राशन दुकानें बंद हैं. जिसकी वजह से लोगों को दो दिन तक उचित मूल्य के दुकान से राशन नहीं मिल पाएगा.

बता दें कि, कोविड पीड़ित व्यापारियों को 50 लाख रुपए मुआवजा देने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहें हैं. रायपुर के नगर निगम गार्डन में राशन दुकान संचालक एकत्रित होकर अपनी मांग कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश भर के 73 लाख 51 हजार 688 हितग्राहियों को दो दिनों तक राशन नहीं मिलेगा. जिससे अब 10 फरवरी से राशन वितरण शुरू होगा.

जानकारी के अनुसार, संचालकों कि प्रमुख मांगों में 50 हजार रुपए मानदेय तय करना, पीएमजीकेएवाई (PMGKAY) योजना के तहत राशन का आवंटन करना, पश्चिम बंगाल का राशन मॉडल सभी राज्यों में लागू करना, वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की सिफारिशों को लागू करना और जूट के बोरों में खदान्न की आपूर्ति करने सहित कई मांगें हैं.