प्रयागराज. महाकुंभ को लेकर सराकर जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ में लगभग 45 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान है. ऐसे में सरकार यहां आने वाले लोगों की हर सुविधा का ख्याल रख रही है. अब सरकार यहां वालों के खाने की भी व्यवस्था करेगी. कुंभ में आने वाला कोई भी श्रृद्धालु भूखा नहीं सोएगा.
महाकुंभ मेला क्षेत्र में मुफ्त राशन की सुविधा मिलेगी. सरकार श्रद्धालुओं को मुफ्त राशन की सुविधा मुहैया कराएगी. मेला क्षेत्र के सभी 25 सेक्टर में राशन की दुकानें खोली जाएंगी. कल्पवासियों और श्रद्धालुओं के राशन कार्ड भी बनाए जाएंगे. पहले से राशन कार्ड धारकों को भी राशन मिलेगा. 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा. ये पूरी योजना खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से क्रियान्वित की जाएगी. 2 लाख राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ मिलेगा.
इसे भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों के जुटने का अनुमान, यातायात का दबाव कम करने पड़ोसी जिलों की सीमाओं पर बनेगा होल्डिंग एरिया़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक