सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में ड्रग्स फैक्ट्री को लेकर नए-नए सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस ने कालूखेड़ा के चिकलाना गांव में गुरुवार देर रात करीब ढाई बजे छापामार कार्रवाई कर 10 किलो से अधिक एमडी ड्रग, भारी मात्रा में रॉ मटेरियल और कई हथियार जब्त किए। मौके से 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि जांच अभी जारी है। साथ ही 2 राष्ट्रीय पक्षी मोर, 12 बोर की 2 बंदूकें और 91 जिंदा कारतूस जब्त किए। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि यह फैक्ट्री उत्त्तर प्रदेश के नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के करीबी की है। 

दिलावर के मकान में चल रही थी फैक्ट्री

जिस मकान में यह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी, वह चिकलाना निवासी दिलावर खान पठान का बताया जा रहा है। उसका पूरा परिवार इसी परिसर में रहता है। कार्रवाई के दौरान किसी भी परिजन को बाहर नहीं आने दिया गया। सुरक्षा कारणों से मीडिया को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई।

इंटरनेशनल मार्केट में 200 करोड़ तक हो सकती है ड्रग्स की कीमत 

रतलाम पुलिस के अनुसार जब्त की गई 10 किलो एमडी ड्रग की कीमत घरेलू बाजार में 20 से 50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 100 से 200 करोड़ रुपये तक हो सकती है। इससे बड़े ड्रग नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।

26 जनवरी-15 अगस्त को बाजा बजने से रोकता था आरोपी 

पूरे चिकलाना में ‘आज हमे आजादी मिली’ के नारे लगाए गए। बताया गया कि आरोपी खान पठान के पास कब्जा की हुई 500 करोड़ की संपत्ति जमीन है। वह गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस पर बाजे नहीं बजने देता था। साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि पूरा थाना इसके यहां गिरवी रखा था। जो इसके खिलाफ शिकायत करने जाता था, कालूखेड़ा पुलिस उसी को आरोपी बना देती थी। 

चंद्रशेखर रावण 2 बार आ चुका है घर

आरोपी दिलावर पठान आजाद समाज पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। साथ ही इसके यहां 2 बार आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर रावण भी आ चुका है। जानकारी यह भी है कि इनके घर की महिलाओं ने पहले पुलिस को खदेड़ा। इसके बाद एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर निकाली और कार्यवाही की गई।

 हथियारों का जखीरा भी बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस को एमडी ड्रग के साथ-साथ बड़ी मात्रा में केमिकल रॉ मटेरियल मिला, जिससे नशा तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा मौके से 12 बोर की बंदूकें और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

तीन दिन से चल रही थी रेकी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रतलाम एसपी अमित कुमार की विशेष टीमें पिछले तीन दिनों से फैक्ट्री और आसपास के इलाके की रेकी कर रही थीं। एसपी अमित कुमार फिलहाल भोपाल में हैं और वहीं से पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रतलाम में एमडी ड्रग फैक्ट्री पर पुलिस का छापा: करोड़ों की ड्रग्स के साथ हथियार बरामद, 16 आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H