सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में रतलाम की धरा पर पहली बार साहस, शौर्य, पराक्रम का अदभुत दृश्य देखने को मिला। आज रविवार देर शाम पोलो ग्राउंड में 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति हाथों में चमचमाती तलवारें लहराकर जय भवानी जय शिवाजी के उद्घोष के साथ अपने कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भव्य समारोह में मुख्य अतिथि बतौर मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री चेतन्य कश्यप मौजूद थे।

12वीं टॉपर्स को CM डॉ. मोहन ने दिया बड़ा तोहफा, जापान से लौटते ही कर दिया ये बड़ा ऐलान

दरअसल, बसंत पंचमी पर रतलाम के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम और रतलाम स्थापना महोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित वीर वीरांगना के कौशल प्रदर्शन किया। माताओं, बहनों, युवतियों ने पीले व भगवा वस्त्र, हाथों में तलवार लेकर भारत माता की जयकार और जय भवानी, जय शिवाजी, जय-जय श्री राम, हर हर महादेव की गूंज के साथ अपने साहस का प्रदर्शन किया।

देख-देख कोई लिंक न हो फेक… बहन के लिखे लिरिक्स पर DCP ने गाया गाना, साइबर फ्रॉड से बचाने IPS का अनोखा अंदाज

बता दें कि नगर निगम और रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में इस भव्य आयोजन के रतलामवासी साक्षी बने। कार्यक्रम की रूप रेखा पर प्रकाश रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने डाला। भव्य समारोह में बड़ी संख्या में शहर वासी  मौजूद थे। संचालन विकास शैवाल कार्यक्रम के तीसरे दिन 3 फरवरी-2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण समारोह सुबह 11 बजे धूमधाम से किया जाएगा।

‘पिता को दो हिस्सों में काटो, मुझे अंतिम संस्कार करना है’, बेटे की जिद सुन हर कोई हुआ हैरान, तभी पहुंची पुलिस और फिर…

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहर विधायक एवं उद्योग मंत्री चैतन्य कश्यप रहे। मुख्य वक्ता धार से राष्ट्र सेविका समिति की बौद्धिक प्रमुख अमृता भावसार ने अपने तेजस्वी और ओजस्वी भाषण से सभी को आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि “आज मैं स्वयं को छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं को भगवा वस्त्र और हाथों में तलवार देखकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। भारत की स्त्री जब पराक्रम धारण करती है तो संसार की कोई भी शक्ति उसके सामने नहीं टिक सकती है। रतलाम की धरती पर मातृशक्ति के शस्त्र कौशल के अद्भुत नजारे के हम सब साक्षी बनेंगे।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H