सुशील खरे, रतलाम। Sharadiya Navratri: शारदीय नवरात्रि पर्व के बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम (Ratlam) में मुस्लिम समाज (Muslim Community) ने अनोखी अपील की है। शहर काजी (City Qazi) ने घर के बड़े बुजुर्गों से गुजारिश की है कि वे अपने बच्चों को गरबा में जाने से रोकें (Prevent Children From Participating In Garba)। इसकी वजह से आपसी भाईचारे और गंगा-जमुनी तहजीब पर बुरा असर पड़ता है।

‘मुस्लिम लड़के-लड़कियों के गरबा में जाने से आयोजकों को होती हैं कड़ी आपत्ति’

शहर काजी मोलवी सय्यद काज़ी अहमद अली ने समाज के लोगो को गुजारिश पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आप सभी हज़रात को मालूम हैं कि हिन्दू भाइयों का एक अहम और बड़ा नवरात्रि पर्व चल रहा है जिसमें गरबे का आयोजन किया जाता हैं। कई बार ऐसा वाज़े तोर पर देखा गया हैं कि मुस्लिम लड़के-लड़कियों के गरबा आयोजन में जाने से आयोजकों को कड़ी आपत्ति होती हैं।’ 

शहर काजी ने कहा- अपने बच्चों को गरबा आयोजनों में जाने से रोकें

उन्होंने आगे कहा, ‘इससे दो समाजों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जो हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहज़ीब, आपसी भाईचारे पर बुरा असर डालती हैं। लिहाज़ा तमाम घर के बड़े बुजुर्गों से गुज़ारिश है कि अपने बच्चों को गरबा आयोजनों में जाने से रोकें, क्योंकि यह दीनी लिहाज़ से भी कतई दुरुस्त नहीं हैं।’

भोपाल में जारी हो चुका है आदेश

बता दें कि प्रदेश में कई जगह गैर हिंदुओं के गरबा पंडाल में एंट्री को लेकर विरोध जताया गया है। राजधानी भोपाल में इसके लिए प्रशासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, पंडाल में जाने के लिए आईडी प्रूफ अनिवार्य होगा। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H