शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर सोमवार रात सूची जारी होते ही अब पार्टी में गुटबाजी भी सामने आने लगी है। इसका नजारा रतलाम में देखने को मिला है। जहां जिला कांंग्रेस अध्यक्ष व सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गहलोत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को भेजा है।  

READ MORE: MP Assembly Special Session: CM डॉ मोहन ने प्रस्तुत किया मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने का संकल्प, कहा- हमारे पास नीति भी है और नियत भी 

पटवारी को भेजे गए इस्तीफे में गहलोत ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र में पूरा समय नहीं दे पाने का हवाला दिया है, लेकिन पार्टी के अंदर ही ब्लाक अध्यक्षों की नियुक्ति में अनदेखी को कारण बताया जा रहा है। गेहलोत के करीबियों की मानें तो जो सूची जिला कांग्रेस से भेजी गई थी, उसके विपरीत ब्लाक कांग्रेस में घोषणा हुई है। इस वजह से नाराजगी बड़ा कारण है। इससे पहले अलीराजपुर में भी जिला अध्यक्ष इस्तीफा दे चुके हैं।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H