रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अनोखा अंदाज देखने को मिला। उन्होंने भीड़ में खड़ी एक बच्ची को अपनी पास बुलाया और झोले से 500 रुपये निकालकर उस बच्ची को दे दिए। वहीं बच्ची के साथ आई महिला ने कहा कि आज पूरे संसार की दौलत मिल गई।
दरअसल, बुधवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रतलाम पहुंचे। बागेश्वर बाबा की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हुई थी। इसी दौरान भीड़ में एक महिला अपनी पोती को लेकर खड़ी थी। यह देख धीरेंद्र शास्त्री ने उस बच्ची को इशारा कर अपने पास बुलाया और अपने लाल झोले से 500 रुपये की नोट निकालकर बच्ची को दिए।
ये भी पढ़ें: ‘जब तक बागेश्वर बाबा है हिंदू डरेगा नहीं’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- रतलाम से होगा हिन्दू राष्ट्र का श्री गणेश, हरे रंग को लेकर कहा- कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे
बागेश्वर बाबा ने बच्ची के सिर पर अपना हाथ फेरते हुए आशीर्वाद भी दिया। वहीं बच्ची के साथ आई महिला ने कहा कि ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि इतने पास से दर्शन होंगे। आज बहुत खुशी हो रही है। मुझे पूरे सांसर की दौलत मिल गई है।’
ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड की आंच भोपाल तक, अखबार की जमीन पर तने हैं मॉल-कॉम्प्लेक्स, 30 साल की लीज पर दी गई थी एक एकड़ भूमि
आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर के नौखा से रतलाम में बंजली हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन से उतरे थे। यहां लोगों से मुलाकात और भोजन के बाद बंजली चौराहा आयोजन स्थल पर पहुंचे और दिव्य आशीर्वचन कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें