सुशील खरे, रतलाम। जिले के चिकलाना गांव में पकड़ी गई एमडी ड्रग फैक्ट्री के मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। जिस मकान में अवैध रूप से एमडी ड्रग तैयार की जा रही थी, वहां से दो साल पहले सस्पेंड किए गए सब-इंस्पेक्टर रऊफ खान का पुलिस आईडी कार्ड और दो स्टार लगी वर्दी बरामद हुई है। इससे पूरे मामले में पुलिस-ड्रग माफिया गठजोड़ की आशंका और गहरा गई है।

पहले से विवादों में रहा है सस्पेंड SI रऊफ खान

सब-इंस्पेक्टर (SI) रऊफ खान पर पहले भी तस्करों से सांठगांठ के गंभीर आरोप लग चुके हैं। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद 5 जनवरी 2024 को तत्कालीन प्रभारी एसपी राकेश खाखा ने उन्हें सस्पेंड किया था। मामला डीजीपी स्तर तक पहुंचा और विभागीय जांच शुरू हुई। अब ड्रग बनाने वाले मकान से उनकी आईडी और वर्दी मिलने के बाद रऊफ खान और दिलावर खान के संबंधों की गहन जांच की जा रही है।

पुलिस संरक्षण में फलता-फूलता रहा ड्रग नेटवर्क

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रऊफ खान ने रतलाम, मंदसौर और नीमच तक अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क को संरक्षण दिया। हालांकि जांच जारी होने के कारण अधिकारी फिलहाल खुलकर बयान देने से बच रहे हैं, लेकिन इस दिशा में जांच का दायरा लगातार बढ़ाया जा रहा है।

एक करोड़ की घूस का पुलिस को दिया ऑफर

छापे के दौरान दिलावर खान के परिवार ने रतलाम पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। आरोप है कि दिलावर के दामाद याकूब खान ने पहले 50 लाख और फिर 1 करोड़ रुपये देने का ऑफर देकर छोड़ने की कोशिश की। हालांकि रतलाम पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई जारी रखी। घर से नकदी तो नहीं मिली, लेकिन बड़ी संख्या में जमीनों के दस्तावेज बरामद हुए।

रतलाम पुलिस को तलाशी के दौरान 300 से अधिक जमीनों की रजिस्ट्रियां और अनुबंध पत्र मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दिलावर खान पिपलौदा क्षेत्र में करीब 1000 बीघा जमीन का मालिक या साझेदार है। गांव में जमीन हड़पने और ब्याज पर रकम देकर कई गुना वसूली के आरोप भी उसके परिवार पर पहले से लगे हैं।

दूसरी पत्नी के उम्र के फासले पर भी सवाल

जांच में यह भी सवाल उठ रहा है कि 65 वर्षीय दिलावर खान ने 25 साल की युवती से दूसरी शादी क्यों की। पुलिस को आशंका है कि इसके पीछे भी कोई आपराधिक या आर्थिक कारण हो सकता है। वर्तमान में दिलावर की दोनों पत्नियां, बहन और बहू न्यायिक हिरासत में हैं।

SIT गठित, हर एंगल से होगी जांच

मामले की गंभीरता को देखते हुए रतलाम एसपी अमित कुमार ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। SIT में एएसपी विवेक कुमार लाल, जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय, विभिन्न थानों के प्रभारी और साइबर सेल के अधिकारी शामिल हैं। टीम ड्रग नेटवर्क, पुलिस संरक्षण, फर्जी दस्तावेज और जमीन घोटाले हर पहलू की जांच करेगी।

जांच जारी, और बड़े नाम आने की संभावना

रतलाम ड्रग फैक्ट्री केस अब सिर्फ नशे तक सीमित नहीं रहा। इसमें पुलिसकर्मी, फर्जी आर्मी आईडी, जमीन माफिया और राजनीतिक रसूख जैसे कई पहलू जुड़ते जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H