सुशील खरे, रतलाम। रतलाम में मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस छात्रों की गुंडागर्दी का शिकार एक ढाबा संचालक और उसके कर्मचारी हो गए। मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ढाबे पर खाना खाने के बाद जब संचालक ने उनसे पैसे मांगे, तो उन्होंने ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। घायल कर्मचारी जब इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे, तो छात्रों ने वहां भी उन पर हमला कर दिया। पुलिस ने ढाबा संचालक की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज के दस छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।

डिस्पोजल में अब चाय दी तो खैर नहीं! महापौर ने दुकानदारों को दिया 3 दिनों का अल्टीमेटम, जानें वजह?

पूरा मामला

यह घटना बीती रात करीब साढ़े बारह बजे बंजली सेजवता बायपास मार्ग स्थित रॉयल ढाबा की है। दीनदयाल नगर का निवासी ढाबा संचालक ने औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात करीब साढ़े बारह बजे रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कॉलेज के छात्र सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सोलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सोलंकी, और प्रतीक कौशल खाना खाने आए थे।

ढाबा संचालक के अनुसार, इन छात्रों ने खाना खाने के बाद पैसे नहीं दिए और मां-बहन की गाली गलौज करते हुए उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। संचालक ने पैसे देने से मना कर दिया और ढाबा बंद कर अपने घर चला गया। रात करीब एक बजे, ढाबे के कर्मचारी लेखराज ने फोन करके बताया कि मेडिकल कॉलेज के लड़के ढाबे पर पत्थर फेंक रहे हैं। सूचना मिलते ही, संचालक अपने मामा राजेश राठौर के साथ ढाबे पर पहुंचा। उन्हें देखते ही सुमित जाटव और विजय परमार वहां से भाग निकले। संचालक ने उनका पीछा किया और मेडिकल कॉलेज के कैंपस तक पहुंच गया, जहां अन्य छात्रों ने हाकी और डंडे से उन पर और उनके मामा पर हमला कर दिया। इस मारपीट में संचालक के पेट, पीठ, सिर और दाहिने पैर में चोट आई, जबकि उनके मामा को भी गंभीर चोटें लगीं।

CM डॉ. यादव पहुंचे महाकालेश्वर, सोमवती अमावस्या पर पूजा-अर्चना कर बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद

जब वे बचकर निकलने का प्रयास कर रहे थे, तब छात्रों ने पत्थर फेंककर उनकी कार के कांच तोड़ दिए और कार में रखा उनका 14 प्रो मैक्स मोबाइल भी तोड़ दिया। इस घटना के दौरान उनके गले की चेन भी टूटकर गिर गई। ढाबे पर हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। रिपोर्ट के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के सभी दस छात्रों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, हफ्तावसूली और जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m