सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में नशे के आदी लोग अपने नशे को बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग कर रहे हैं। एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें ब्राउन शुगर लेने वाले और एमडी का नशा करने वाले नशेड़ी अब लोकल एनेस्थीसिया का इंजेक्शन मिलाकर इसका कॉकटेल ले रहे हैं। एसपी राहुल लोढ़ा ने ऐसे ही एक मेडिकल स्टोर पर एएसपी राकेश खाखा से स्टिंग ऑपरेशन कर बड़े मामले का पर्दाफाश किया, जो शायद देश और प्रदेश का पहला मामला हो सकता है!

रतलाम पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कस रही है। बीते चार दिनों में पुलिस ने नशे के 18 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। जो ब्राउन शुगर, स्मैक, एमडी, गांजे के कारोबार में लिप्त थे और उसका सेवन करते थे व अन्य लोगों को बेचते थे। इन्हीं से पूछताछ के दौरान कल पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। पूछताछ के दौरान नशे का कारोबार करने वाले इन नशेड़ियों में से कुछ लोगों ने बताया कि वह लोग नशे का कॉकटेल भी लेते हैं।

MP में GST का छापा: लोहा कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी…

बिना डॉक्टर की पर्ची के नदी दी जा सकी दवा

जब उनसे इस कॉकटेल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पुलिस को बताया कि रतलाम में कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो एविल नामक इंजेक्शन के साथ-साथ लोकल एनेस्थीसिया लिग्नोकेन हाइड्रोक्लोराइड भी इनको उपलब्ध करा रहे हैं। यह दवाई बिना डॉक्टर की पर्ची के नहीं दी जा सकती है, क्योंकि इसका उपयोग किसी अंग विशेष को सुन्न करने के काम में आता है। इसकी सप्लाई सिर्फ मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल को होती है। इसका उपयोग ऑपरेशन के दौरान किया जाता है।

चूहों से फैली इस बीमारी से 2 लोगों की मौत: एक की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दुकान सील

हाइड्रोक्लोराइड नामक लोकल एनेस्थीसिया को नशे के अन्य साधनों जैसे स्मैक, ब्राउन शुगर, एमडी आदि में मिलाकर इस्तेमाल करते हैं, जिससे उनका नशा कई गुना बढ़ जाता है। पुलिस कप्तान राहुल लोढ़ा के निर्देश पर राकेश खाखा एएसपी ने कल रात पुलिस की एक टीम ने महू रोड स्थित सांवरिया मेडिकल स्टोर पर नशे के आदी युवक को भेजा और दुकान संचालक ने तत्काल बिना डॉक्टर की पर्ची के उसे लोकल एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लिगनोकेन हाइड्रोक्लोराइड थमा दिया। इसके बाद पुलिस ने ड्रग इंस्पेक्टर को बुलाकर दुकान की तलाशी की, जहां से चार इंजेक्शन और बरामद हुए। फिलहाल दुकान को सील कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग में लाखों का घोटाला! बाबू ने पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया कर्मचारियों का वेतन, पूछताछ जारी…

रडार पर 8 मेडिकल स्टोर

एसपी राहुल लोढ़ा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी की दुकान का लाइसेंस स्थाई रूप से रद्द किया जाए और उनके रडार पर रतलाम के लगभग 8 मेडिकल स्टोर और हैं। उनका कहना है कि रतलाम में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करना उनका उद्देश्य है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर ने बताया कि दुकान के लाइसेंस धारी और संचालक भारत राठौड़ व विकास राठौर के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H