सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) लोकसभा सीट से भाजपा सांसद गुमान सिंह डामोर (Guman Singh Damor) ने विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav 2023) लड़ने की संभावनाओं को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा चुनाव लड़ने के आकांक्षी नहीं है।

दरअसल, बुधवार को सांसद गुमान सिंह रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में टैंकर वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा की। पत्रकारों के सवाल के जवाब में सांसद गुमान डामोर ने कहा कि भोपाल में भी मुझसे पूछा गया था तब मैंने कहा की मैं सांसद हूं, मेरे पास आठ विधायक है। ऐसी स्थिति में मेरी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई आकांक्षा नहीं है। मैं लोकसभा में ही ठीक हूं और मेरी तैयारी भी लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है।

एमपी बीजेपी को लगेगा एक और झटका! कोलारस विधायक दे सकते हैं इस्तीफा, 2 सितंबर को कांग्रेस में होंगे शामिल

सांसद के इस तरह बयान के बाद अब उनके सैलाना, रतलाम ग्रामीण या पेटलावद से विधानसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर विराम लग गया है। हांलाकि पेटलावद विधानसभा के लिए भाजपा ने पहली ही सूची में निर्मला भूरिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की घोषणा सितंबर अंत तक: अगले हफ्ते MP आएगी CEC की टीम, जानिए कब तक लागू हो सकती है आचार संहिता ?

जिससे की सांसद गुमान डामोर के लिए यह संभावना बन रही थी कि वे रतलाम ग्रामीण से शायद उनकी उम्मीदवारी हो सकती है। लेकिन बुधवार को उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने का आकांक्षी नहीं होने की बात कह कर सभी अटकलों को विराम दे दिया है।

Exclusive: Lalluram.Com पर देखिए BJP की संभावित उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जल्द नामों का होगा ऐलान

आपको बता दें कि रतलाम के सैलाना से गुमान सिंह डामोर, नारायण मेडा और संगीता चेरल के नाम का पैनल बना है। सांसद गुमान सिंह के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद अब नारायण मेडा या संगीता चेरल को टिकट दी जा सकती हैं! मध्य प्रदेश में हारी हुई विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का मंथन पूरा हो गया है। बीजेपी सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (MP BJP Candidate Second List) जारी कर सकती हैं।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus