सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के थावरिया बाजार स्थित पंचमुखी हनुमान-पंचेश्वर महादेव मंदिर के बगीचे में शासन ने संजीवनी क्लीनिक बनाने को लेकर क्षेत्र के रहवासियों ने कड़ा विरोध जताया। रहवासियों ने निगम पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध जताया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय पार्षद हितेश कामरेड को रहवासियों ने जमकर खरी खोटी सुनाई।

पार्षद हितेश कामरेड ने रहवासियों को अपना वार्ड ना बताकर पार्षद धर्मेंद्र व्यास का हवाला दे दिया। मौके पर धर्मेंद्र व्यास ने संजीवनी क्लीनिक खोलने को लेकर साफ मना का दिया और पार्षद हितेश मौका पाकर वहां से निकल गए। बाद में महापौर प्रहलाद पटेल ने रहवासियों को शांत किया और संजीवनी क्लीनिक के लिए दुसरे जगह बनाने की बात कही। क्षेत्र के राहुल जैन का कहना है कि हम विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं। अन्य जगह पर क्लीनिक बनाए उसके लिए निगम का स्वागत भी करेंगे, लेकिन मंदिर की जमीन शासन गलत तरीके से हड़पना चाहता है।

मंत्री प्रेम सिंह पटेल की फिसली जुबान: लाडली बहनों से कहा- आपको जिंदगी भर हर महीने मिलेंगे 10 हजार रुपए

रहवासी बगीचे में क्लीनिक का विरोध 2 महीने से कर रहे हैं। इसके लिए 15 मार्च को मंदिर की युवा समिति के सदस्यों ने महापौर से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी दिया था। जिस पर महापौर ने आश्वासन दिया गया था कि बगीचे के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण नहीं किया जाएगा। गुरुवार दोपहर को बगीचे में कार्य शुरू किया जा रहा था। जिसका क्षेत्र वासियों ने विरोध किया और नगर निगम जाकर महापौर और क्षेत्र के दोनों पार्षदों से चर्चा कर विरोध दर्ज कराया। क्षेत्रवासियों ने पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि क्षेत्र में एकमात्र बगीचा है जहां धार्मिक आयोजन होते हैं। शहर का सबसे बड़ा जैन मंदिर भी यहां है। यहां पार्किंग की भी सुविधा नहीं है। पानी की टंकी है जो कि जर्जर है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मगर पार्षद यहीं पर क्लीनिक बनाया जा रहे हैं।

जिनके साथ धोखाधड़ी हुई, उनके पैसे लौटाएगी सरकार: जेल एडीजी ने भैरवगढ़ केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण, गबन कांड में रोज हो रहे नए खुलासे

इस दौरान क्षेत्र के सुमित्रा चौहान, शिखा जोशी, अनिता राठौर, गायत्री गौड़, सरला शर्मा, रेखा तिवारी, जयदीप गुर्जर, रवि सेन, रवि पंवार, रोनक शर्मा, प्रद्युम्न शर्मा, राहुल जैन, मनीष सिंह, मुकेश व्यास, मोंटी जायसवाल, मोनू मराठा, साथ ही विरोध में हिंदू संगठन के पदाधिकारी भी शामिल थे।

MP में अब हवाई जहाज से जाएंगे तीर्थयात्री: 21 मई को वायुयान भरेगा पहली उड़ान, पहले चरण में इन जिलों के यात्रियों को मिलेगा मौका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus