सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश का रतलाम करीब 370 सालों से अधिक पुराना और आस्‍था-भक्ति का केंद्र रतलाम राज्य की स्थापित देवी मां कालिका माता मंदिर और नवरात्रि में लगने वाला मेला स्‍थानीय लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसी बीच इस साल यहां लगने वाले मेले की हर दुकान के बाहर आधार कार्ड या उसके मालिक का नाम लिखना होगा। इस संबंध में नगर निगम एमआईसी की बैठक में फैसला लिया गया है। इस आदेश के अनुसार मेले की दुकानों के बाहर प्रोपराइटर का नाम लिखना होगा।

प्रतिबंधित कफ सिरप का नशे में इस्तेमाल को लेकर हाईकोर्ट का नोटिस, प्रदेश में धड़ल्ले से हो रहा उत्पादन, जून 2023 में लगी थी रोक

राजस्व समिति नगर निगम रतलाम के प्रभारी दिलीप गांधी ने बताया कि मेले में दुकानों को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। इस मेले में दुकानों की नीलामी होती है। पहले शिकायतें आईं थीं कि मेले में दलाल सक्रिय होते हैं जो कई दुकानों को पहले ही खरीद लेते हैं और फिर मोटा मुनाफा कमाते हुए दुकानों को अधिक धन राशि या किराया लेकर कालाबाजारी करते हैं।

Damoh Crime News: किराना एवं ज्वेलर्स की दुकान में चोरी, लाखों का माल ले उड़े चोर, CCTV में घटना कैद

इसी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। ताकि आम दुकानदार को परेशानी ना हो। बतादें कि कालिका माता मेले में सैकड़ों दुकाने लगती हैं। वहीं इस मामले में कांग्रेस पार्षद नासिर कुरेशी का कहना है कि, ये सरासर गलत है हम इसका विरोध करते हैं। रतलाम शहर और कालिका माता मेला सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल है और भाजपा इसे बिगाड़ना चाहती है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m