सुशील खरे, रतलाम। रतलाम पुलिस (Ratlam Police) को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 8 पिस्टल और 11 जिंदा राउंड जब्त करते हुए 11 सौदागरों को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में 2 आरोपी अब भी फरार हैं। गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में से 6 आरोपी रतलाम और 5 आरोपी धार जिले के रहने वाले हैं। 

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों को परोसने और कई बार गैंगरेप कराने वाले पति का फार्म हाउस पुलिस ने तोड़ा, यही पर छत्तीसगढ़ की महिला को कैद कर यातनाएं दे रहा था वहशी

रतलाम एसपी गौरव तिवारी ( Ratlam SP Gaurav Tiwari)  ने गुंडे-बदमाश और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रहे हैं। माणक चौक थाना क्षेत्र में ग्राम करमदी में मुखबिर से सूचना मिली की नमकीन क्लस्टर परव्यक्ति पीले रंग की जैकेट पहने है। वह अपने पास पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी। मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक सुनील उर्फ सोनू पिता जगदीश संगित्रा धाकड़ निवासी धार को गिरफ्तार किया। जिसके पास एक पिस्टल मिली। मैग्जीन की तलाशी में 1 जिंदा गोली मिली।

इसे भी पढ़ेः पत्नी को निर्वस्त्र कर दोस्तों के सामने परोस देता था कलयुगी पति, वहीं बैठकर करवाता था गैंगरेप, 5 लोगों ने कई बार किया दुष्कर्म, मेट्रोमोनियल वेबसाइट के जरिए प्रेम जाल में फंसाया था, छत्तीसगढ़ की है पीड़िता

गिरफ्तार आरोपी से पिस्टल लाने और ले जाने संबंध में पूछने पर बताया कि अब तक पिस्टल अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी जिला धार थाना मनावर से कुल साल पिस्टल खरीदा है। एक पिस्टल खुद रखकर और अन्य छह पिस्टल में से सुरेश और सूर्या पाटीदार निवासी बिरमावल को 2 पिस्टल और 3 जिंदा राउंड  के साथ गिरफ्तार किया। वहीं लक्की कांठा पिता राजू कांठा निवासी रानीखेड़ा राजोद को 2 पिस्टल और 2 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने समीर छिपा पिता महबूब छिपा निवासी राजोद को एक पिस्टल के साथ ही एक जिंदा राउंड के साथ पकड़ा। अर्पित उर्फ गोलू हंस हरिजन निवासी हरिजन बस्ती रतलाम को 1 पिस्टल और 2 जिंदा राउंड देना बताया। आरोपी ने सभी पिस्टलो को 20 से 25 हज़ार में बेचा था। आरोपी सुनील से प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ग्राम बिरमावल पहुंची। तलाशी मैं आरोपी सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार को उसके खेत पर बने घर से गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ेः BIG BREAKING: भोपाल में दो नाबालिग बच्चों का अपहरण, बदमाशों ने पुलिस कमिश्नर सिस्टम को दी चुनौती

पूछताछ में अर्पित ने सूर्या से पिस्टल लेना कबूल किया है।उसके मित्र सुभाष पाटीदार पिता कैलाश पाटीदार निवासी संदला को देना बताया। पुलिस ने आरोपी सुभाष पिता कैलाश पाटीदार को तलाश करते हुए ग्राम संदला से गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करते हुए उक्त पिस्टल व 1 जिंदा रावण उसके परिचित किशन सिंह उर्फ भटिश पिता जसवंत सिंह राठौड़ निवासी नयागांव रतलाम को देना बताया है।

इसे भी पढ़ेः ठोक दे निहाल…. ग्वालियर में हर्ष फायरिंग का एक और वीडियो वायरल, युवक ने घाटक हथियारों से चलाई गोली

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus