सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में ट्रेन से 10 बच्चों का रेस्क्यू किया गया है। कटिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेन से इन बच्चों को उतारा गया है। बताया जा रहा है कि मजदूरी करने के लिए बच्चों को गुजरात भेजा जा रहा था। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी और चाइल्ड लाइन की टीम ने इन बच्चों का रेस्क्यू किया।

यह सभी बच्चे उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं, जिनमें चार नाबालिग और छह बालिग है। चाइल्ड लाइन को मिली शिकायत के बाद चाइल्डलाइन, रेलवे पुलिस और जीआरपी पुलिस की मदद से इन सभी बच्चों का ट्रेन से रेस्क्यू किया गया है।

ये भी पढ़ें: मिड डे मील में लापरवाही: खीर पूरी की जगह परोसा सेव परमल, मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा भोजन, प्रिंसिपल समेत 5 को नोटिस

काउंसलिंग कर छोड़ा

कटिहार-मुंबई एक्सप्रेस से यह बच्चे जा रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने S 4 से S 8 तक के कोच में सर्चिंग की तो 10 बच्चे संदिग्ध अवस्था में मिले। चाइल्ड लाइन नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग कर उनसे पूछताछ कर रही है। जबकि बालिग बच्चों को रेलवे पुलिस को सौंपा गया है। फिलहाल पुलिस ने उनसे पूछताछ कर, उन्हें छोड़ दिया है।

जांच अधिकारी ने कही ये बात

जीआरपी जांच अधिकारी ओ.पी. पटेल ने बताया कि 16 जुलाई को चाइल्ड लाइन से सूचना मिली थी कि बच्चों को लेकर जाया जा रहा है। जिसके बाद टीम को स्टेशन पर भेजा गया। बच्चों का रेस्क्यू कर उनसे पूछताछ की गई है। बच्चों के पास आने जाने का टिकट था।

ये भी पढ़ें: ‘जो देना हो दे दो, मैंने अपना काम कर दिया’: ASI का रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

उन्होंने बताया कि बच्चे गुजरात के सूरत में फैक्ट्रियों में काम करते है। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वह खुद जा रहे थे। काम करने आते जाते रहते है, हमें कोई नहीं ले जा रहा है। टिकट की फोटो कॉपी ली गई और बयान भी लिए गए है। कोई फरियादी अब तक सामने नहीं आया है। फिलहाल रेलवे पुलिस और चाइल्ड लाइन मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H