सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम पुलिस को देखकर जान बचाकर भागे एक चोर की जान सचमुच आफत में पड़ गई, वह तो भला हो पुलिस का, जो लगातार चोर को तलाशती रही और बाद में पाइप (डक्ट) में फंसे चोर को निकाल कर उसकी जान बचाई। यह अजीबोगरीब मामला तीन दिन पहले दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में घटित हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीनदयाल नगर थाना प्रभारी मनीष डाबर और चीता पार्टी गश्त पर थे। बाजना बस स्टैंड क्षेत्र में जैन स्कूल के आगे एक निर्माणाधीन काम्प्लेक्स में पुलिस को कुछ हलचल नजर आई। शंका होने पर पुलिस जब परिसर में पहुंची तो वहां चोरी की नीयत से घुसा एक युवक पुलिस को देखकर बचने के लिए ऊपरी मंजिल पर भागा।
चिलर यूनिट के पाइप में जाकर फंस गया
पुलिस ने इसके बाद चोर की तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। पुलिस ने देखा की चोरी की नियत से युवक निर्माणाधीन भवन में से कई वायर काट चुका था। पहली मंजिल से लेकर चौथी मंजिल तक सभी दूर युवक को तलाशा लेकिन वह कहीं नहीं मिला। 2 घंटे की मशक्कत के बाद तीसरी मंजिल पर पुलिस को एसी के चिलर यूनिट के पाइप (डक्ट) में कुछ हलचल नजर आई।
पुलिस ने जब देखा तो पता चला कि चोर पाइप (डक्ट) में फंस गया है। इसके बाद छत की पीओपी को तोड़कर डक्ट को काटकर उसे बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। दरअसल, युवक छुपने के लिए चौथी मंजिल से नीचे जा रहे चिलर यूनिट के पाइप में उतर गया और तीसरी मंजिल पर जाकर फंस गया। पुलिस यदि उसे नहीं निकालती तो उसकी जान का संकट खड़ा हो सकता था। चोरी नहीं होने के कारण युवक के खिलाफ शिकायत नहीं की गई। दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें