सुशील खरे, रतलाम। रोजमर्रा की चीजों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. खाद्य तेलों के दाम में भी बहुत ही ज्यादा उछाल आया है. जिसके चलते आम आदमी का जीना दुश्वार हो रहा है और यही कारण है कि अब खाद्य तेलों की भी चोरी सामने आने लगी है. मध्यप्रदेश के रतलाम में एक व्यक्ति ठेले से 15 लीटर तेल से भरे डिब्बे को चोरी कर फरार हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP NEWS: 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष 4.0 वैक्सीनेशन अभियान, प्रचार वाहनों को स्वास्थ्य मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, जानिए किसे मिलेगा लाभ

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोहार रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट पर हम्माल तेल के डिब्बे उतारकर दुकान के अंदर रख रहा था, इसी दौरान एक व्यक्ति वहां पर आता है और देखते ही देखते खाद्य तेल का एक डिब्बा उठाकर चलता बना. बड़ी बात यह है कि चोर लोगों के सामने से चोरी की वारदात को अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका फुटेज वीडियो वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पानी के डिब्बे को छूने पर दबंगों ने दलित समाज के 3 बच्चों को पीटा, बचाने आए परिजनों से भी की मारपीट, 5 घायल

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक की तलाश चल रही है. दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात से आम नागरिक के साथ-साथ व्यापारी भी परेशान हैं. घटना पर व्यापारियों ने आक्रोश व्यक्त है. उनका कहना है कि चोरी की लगातार वारदात हो रही हैं. पुलिस के अलर्ट का भी कोई फायदा नहीं हो रहा है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि अभी तक किसी ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus