सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मैं दिखना जवान हूं, लेकिन मेरी आत्मा बूढ़ी हो गई है। सिंधिया ने आगे कहा कि रिश्ते बनाओ, सब यहीं धरा रह जाएगा। इसका वीडियो भी सामने आया है।
शुक्रवार को केंद्रीय दूर संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रतलाम जिले पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पिताजी स्व माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित माधव रत्न सम्मान समारोह में शिरकत की। इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया भावुक हो गए। उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मैं दिखता जवान हूं, लेकिन मेरी आत्मा बूढ़ी हो गई है।
ये भी पढ़ें: ‘मेरे पास कभी मत आना मैं बिलकुल नहीं दूंगा’, मंत्री प्रहलाद पटेल का एक और बयान वायरल, कहा- मैंने कुछ चीजों के लिए प्रतिबंध लगा रखा है
मैं परिवार के सदस्य के रूप में आया हूं…
उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कहना चाहता हू कि मैं मंत्री के रूप में नहीं आया हूं। मैं परिवार के सदस्य के रूप में उपस्थित हुआ हूं। खोये हुए बचपन कि बहुत स्मरण आती है। 1980 में जब कभी हम घर में बैठते थे बात करते थे तब किसी न किसी संदर्भ में रतलाम का नाम जरूर आता था। पहले का दिन कब निकल जाए मालूम नहीं चलता था अब घड़ी देखते रहते है।
सिंधिया बोले- रिश्ते बनाने में कंजूसी न करें
सिंधिया ने कहा कि रिश्ते बनाने में कंजूसी न करें। जीवन में रिश्ते बनाने में अपना प्यार झोक दो। अपनी आत्मा झोक दो, एक दिन आएगा जब जाना ही होगा। मंच पर बैठकर, मंत्री बन गए, विधायक बन गए, ये सब साथ नहीं जाएगा। लोगों के आंसू और उनका प्यार साथ जाएगा। वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में कहा कि कानून अपना काम सही कर रहा है, सबका फैसला होगा। आपको बता दें कि इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के 16 हस्तियों को माधव रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायकों का अनोखा प्रदर्शन: पुलिस चौकी परिसर में आटा गूंथकर बनाया खाना, थाली बजाकर किया विरोध, ये है पूरा मामला
धार जिले में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने धार जिले के बदनावर चौपाटी में महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। बदनावर नगर पालिका ने सिंधिया का 51 किलो के हार से स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव, नगर परिषद अध्यक्ष मीना शेखर यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष निलेश भारती समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें