सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक हादसा हो गया। जहां ब्रिज के ऊपर एक युवती सेल्फी ले रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह उफनती नदी में गिर गई। युवती की आखिरी सेल्फी सामने आई है। फिलहाल पुलिस और रेस्क्यू टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। यह पूरा मामला नामली थाना के पलडूना का है।
जानकारी के मुताबिक, 18 साल की काजल मालवीय भरी बरसात में ब्रिज के ऊपर अंगीठी माताजी के दर्शन करने के बाद में सेल्फी ले रही थी। इस बीच ब्रिज के ऊपर से उसका पैर फिसला और तेज बहती हुई नदी में गिर गई। घटना लगभग 4 बजे की है और अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। काजल के साथ में उसका छोटा भाई भी था। भाई ने सूचना दी और 2 घंटे तक काजल का कोई पता नहीं चला। बचाव दल की टीम और नामली पुलिस के साथ पिपलौदा थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर है।
ये भी पढ़ें: प्रेमी के घर से युवती ने लगाई छलांग: तारों में उलझने से बच गई जान, अस्पताल में भर्ती कर भाग निकला आशिक
मजाक की बात तो इसमें यह देखने को मिली कि जहां एक बच्ची सेल्फी लेने के दौरान फिसलने से नदी में गिरी, वहीं उसी पुल पर सैकड़ो बच्चे हंसी मजाक कर तमाशा देखने पहुंचे। भारी भीड़ को देखकर पुलिस भी तमाशबीन बनी खड़ी थी। पुलिस का काम होता है वह सुरक्षा देना लेकिन ड्यूटी पर आए कैलाश बोराणा दरोगा बताते हैं कि सब देखने आए हैं आप भी देखिए।
ये भी पढ़ें: इंदौर में साइन बोर्ड पर मचा बवाल: विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वालों का लिखा था नाम, हिंदू संगठन ने जताया विरोध, पूर्व MLA ने आयुक्त को दी चेतावनी, मेयर ने कही ये बात
इधर काजल के पिता परमानंद मालवीय का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका कहना है कि मैं सब्जी बेच रहा था, मेरी बच्ची बाइक चला लेती है, पेपर देकर आई और बोली में माताजी के दर्शन कर आती हूं तब से उसका कोई आता पता नहीं है। उसके भाई के मोबाइल में काजल की आखरी सेल्फी मिली है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें