Ratnam Movie Premiere: मुंबई. तैयार हो जाइए एक यादगार शाम के लिए, क्योंकि अनमोल सिनेमा लेकर आ रहा है जबर्दस्त एक्शन ब्लॉकबस्टर ‘रत्नम’ का ग्रैंड प्रीमियर. शनिवार, 6 सितंबर को शाम 7:30 बजे होगी इसकी धमाकेदार शुरुआत. मशहूर डायरेक्टर हरी की इस पॉवर-पैक्ड फिल्म में सुपरस्टार विशाल, प्रिया भवानी शंकर, गौतम मेनन, समुथिरकानी और योगी बाबू नज़र आएँगे. ‘मैं हूँ सूर्या’ और ‘सिंघम 2’ जैसी हिट फिल्में देने वाले हरी ने इस बार एक ऐसा रोमांचक सफर रचा है, जिसमें धड़कनें बढ़ा देने वाला एक्शन, दिल को छू लेने वाले पल और शानदार परफॉर्मेंस शामिल है, जो दर्शकों को शुरू से आखिरी तक स्क्रीन से बाँधे रखेंगे.

रिवॉल्यूशनरी स्टार विशाल के दमदार अंदाज़ में सजी यह फिल्म रत्नम की रोमांचक कहानी दिखाती है. रत्नम, जो एमएलए पन्नीर सेल्वम का वफादार साथी है, अचानक एक नई राह पर आ जाता है, जब उसकी मुलाकात होती है वेल्लोर जा रही एक युवती से. उस पर गुंडों की टोली हमला कर देती है, लेकिन रत्नम उसका अनदेखा रक्षक बन जाता है. जैसे-जैसे खतरे बढ़ते हैं, कहानी एक बड़े सवाल पर पहुँचती है कि आखिर कब तक रत्नम उसे इन साए में मंडराते खतरों से बचा पाएगा?

Also Read This: Do U Wanna Partner का गाना Udd Jaavan हुआ रिलीज, प्राइम वीडियो पर इस दिन आएगी सीरीज …

Ratnam Movie Premiere
Ratnam Movie Premiere

Ratnam Movie Premiere. रिवॉल्यूशनरी स्टार विशाल ने कहा, “रत्नम का किरदार निभाना मेरे लिए एक यादगार अनुभव था. वह वफादारी और नेकी के गहरे जज़्बातों वाला एक पेचीदा किरदार है. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन का संगम है और मैं दर्शकों द्वारा इसे देखे जाने के लिए उत्साहित हूँ. रत्नम और लड़की के बीच का रिश्ता वाकई खास है, जो हमें हिफाज़त और त्याग की अहमियत बताता है.”

Also Read This: Shilpa Shetty ने Raj Kundra से लिया ऑटोग्राफ, पोस्ट शेयर कर लिखा- मेरे हीरो का पहला ऑटोग्राफ …

प्रिया भवानी शंकर ने कहा, “जिस चीज ने मुझे रत्नम की ओर आकर्षित किया, वह कहानी की गहराई और किरदारों की ताकत थी. मेरे किरदार का सफर रत्नम के साथ बहुत गहराई से जुड़ा हुआ है और मेरा मानना है कि दर्शक इन जज़्बातों से बखूबी जुड़ेंगे. इस फिल्म में किरदारों की उलझनों को देखते हुए मुझे उस पल का बेसब्री से इंतज़ार है, जब दर्शक उनके सफर को महसूस करेंगे.”

‘रत्नम’ सिर्फ एक्शन फिल्म नहीं है, यह हिम्मत, कुर्बानी और अपनों की हिफाज़त के लिए किसी भी हद तक जाने की दास्तान है. जब रत्नम उस मासूम लड़की की सुरक्षा करते हुए नए-नए खतरों का सामना करता है, तब यही सवाल उठता है कि क्या वह उसे चारों तरफ से घेरते दुश्मनों से बचा पाएगा या फिर उसके अतीत के साए आखिरकार उस तक पहुँच ही जाएँगे?

Ratnam Movie Premiere. तो तैयार हो जाइए इस ज़बर्दस्त रोमांचक सफर के लिए. अपने कैलेंडर में तारीख नोट कर लीजिए और जुड़ जाइए ‘रत्नम’ के धमाकेदार प्रीमियर के साथ, शनिवार, 6 सितंबर, 2025 को शाम 7:30 बजे सिर्फ अनमोल सिनेमा पर.

Also Read This: शिक्षक दिवस 2025: सोनी सब के कलाकारों ने साझा किए अपने गुरुओं से मिले जीवन बदलने वाले सबक