कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में जिला अस्पताल की स्थिति दयनीय हो गई है। ICU वार्ड में चूहे मरीज के आस-पास मंडरा रहे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोल दी है।
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पतालों में नहीं थम रहा चूहों का आतंक: इंदौर के बाद जबलपुर मेडिकल कॉलेज में मरीजों को काटा, पैर और ऐड़ी को कुतरा
दरअसल, सपा के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने वीडियो जारी किया है। वीडियो विक्टोरिया जिला अस्पताल का बताया गया जहां मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है की करीब 3 मोटे-मोटे चूहे ICU वार्ड में भर्ती मरीज के आस-पास मंडरा रहे हैं और खाने की तलाश कर रहे हैं। इस दौरान उनके सामने बैठे एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
यह भी पढ़ें: हॉस्पिटल में चूहों के काटने से 2 नवजात की मौत पर CM मोहन ने जताया दुख, उच्च स्तरीय जांच के निर्देश, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की कही बात
गौरतलब है कि हाल ही में जबलपुर संभाग के सबसे बड़े नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने आए दो मरीजों और एक परिजन के पैरों को चूहों ने कतर दिया था। सिहोरा निवासी 25 वर्षीय महिला और गोटेगांव निवासी 50 वर्षीय महिला को दो दिन पहले जबलपुर के सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था, जिन्हें चूहों ने अपना शिकार बनाया। इतना ही नहीं इलाज कराने आई महिला का बेटा भी इस लापरवाही का शिकार बन गया था।
यह भी पढ़ें: चूहों के आगे हारा इंदौर! कुतर डाला शास्त्री ब्रिज, कर दिया इतना बड़ा गड्ढा कि हर किसी के उड़ गए होश
यह मध्य प्रदेश का पहला या दूसरा मामला नहीं है। इससे पहले इंदौर के MY अस्पताल में आदमखोर चूहों ने 2 नवजात को काट लिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। वहीं इंदौर के एयरपोर्ट में यात्री के पैंट में चूहा घुसने और ब्रिज कुतरने की घटना भी सामने आई थी।
यह भी पढ़ें: Indore Airport: फ्लाइट का इंतजार कर रहा था शख्स, अचानक पैंट में घुसकर चूहे ने काटा, मचा बवाल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



