अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार तेज बारिश ने दशहरा पर्व की तैयारियों पर संकट के बादल मंडरा दिए हैं। रावण दहन के लिए बनाई जा रही विशाल प्रतिमाएं और मैदान की व्यवस्थाएं पानी में भीगकर कमजोर होती जा रही हैं। लोगों के मन में अब सवाल उठने लगा है। इस बार रावण जलेगा या बारिश में बह जाएगा।
तैयारियों पर संकट
जिला मुख्यालय शहडोल से लेकर बुढार, धनपुरी, जयसिंहनगर और ब्यौहारी तक रावण दहन की जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक मौसम ने खेल बिगाड़ दिया। जगह-जगह गड्डों में पानी भर गया है, आयोजन स्थलों पर कीचड़ भर गया है और रावण की कागज व कपड़े से बनी प्रतिमाएं लगातार भीगने से कमजोर हो रही हैं।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में पंजाबी दशहरा: रावण दहन से पहले कई सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रम, श्रीराम की पूजा, वंदन और रोमांचकारी आतिशबाजी का किया प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर
इस मुश्किल हालात के बीच आम लोग मायूस होने के बजाय सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक कर रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप्स में मीम्स शेयर हो रहे हैं, जिनमें लिखा जा रहा है। इस बार रावण जलेगा नहीं, तैरता हुआ नजर आएगा। वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बारिश ने इस बार रावण को भी जलने से बचा लिया।
आयोजकों के सामने बड़ी चुनौती
आयोजक समितियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रतिमा को सुरक्षित कैसे रखा जाए और भीगी हुई लकड़ी व पटाखों से दहन कैसे किया जाए। बारिश थमी तो सब ठीक, लेकिन अगर मौसम ऐसे ही रहा तो दशहरे के रंग फीके पड़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MP के इस गांव में होती है रावण की पूजा: भगवान मानते है ग्रामीण, बिना पूजे नहीं करते शुभ कार्य, दशहरे पर मनाते हैं शोक
जनता की उम्मीदें
लोग अब आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं। सभी की उम्मीद है कि विजयादशमी की शाम तक मौसम साफ हो जाए और रावण दहन का ऐतिहासिक उत्सव पूरी रौनक के साथ हो। बारिश ने इस बार दशहरे के उत्सव पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। अब देखना यह होगा कि विजयादशमी की रात शहडोल में रावण धधक कर जलेगा या बारिश की धाराओं में बह जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें