राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने भारत सरकार के हर विभाग में गीता-रामायण लागू करने की मांग की है। पुलिस की ट्रेनिंग में रामायण-गीता लागू करने के मामले में उन्होंने सीएम डॉ. मोहन यादव का साधुवाद किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ट्रेनिंग में गीता-रामायण शुरू करने के लिए उनका धन्यवाद। एमपी के सभी विभागों में यह लागू होना चाहिए। भारत सरकार के हर विभाग में भी यह लागू हो, इसके लिए भारत सरकार से आग्रह करूंगा। 

यह भी पढ़ें: FED EXPO 2025: CM डॉ मोहन यादव ने किया शुभारंभ, देश-विदेश की ये कंपनियां होंगी शामिल

सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज ने दिल्ली ब्लास्ट के सवाल पर कहा कि भारत की शिक्षण व्यवस्था बदलना चाहिए। एक छत के नीचे एक शिक्षण व्यवस्था होनी चाहिए। भारत का आगे विखंडन न हो इसके लिए ब्रटिश कानून हटाकर दुबई की तरह कठोर कानून होना चाहिए। किसी भी मजहब के हों, सनातन की शिक्षा दी जाए। पूरा विश्व सनातन है। सनातन कोई एक पंथ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति के करण आतंकवाद बढ़ा है। 

यह भी पढ़ें: ग्वालियर में गड्ढा मुक्त अभियान का आगाज: नई टेक्नोलॉजी से होगी पैच रिपेयरिंग, मशीन के जरिए ऑटोमेटिक होगा काम

उन्होंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू यात्रा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू तो रावण भी था। कंस भी हिन्दू था, वो भी हिन्दू राष्ट था। धीरेन्द्र शास्त्री को प्रेम है, जो प्रमाणित हो उसे स्वीकार करो। कोई व्यक्ति देश का मॉडल नहीं हो सकता। जो कुछ भी हो प्रामाणिक हो।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H