सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी में महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा ने रावण के पुतले का दहन किया. पहले की तरह मैदान में रौनक कुछ कम जरूर था, लेकिन भारी संख्या में लोगों के आ जाने से मैदान में सूना पन नहीं लगा. इस बार मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन नहीं किया गया. कोरोना के कारण रावण का कद भी छोटा कर दिया गया था.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि दशहरा उत्सव में सालों से चली आ रही परंपरा टूटा जरूर, लेकिन अगले साल बेहतर से बेहतर आयोजन किया जाएगा. असत्य पर सत्य की जीत, बुराई पर अच्छाई की जीत की ख़ुशी में दशहरा उत्सव मनाया जाता है. आज हम सब को प्रण लेना चाहिए कि भगवान राम के पदचिन्हों पर हम सभी को चलना है.

बता दें कि मैदान में हर साल रावण के साथ मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाता रहा है, लेकिन इस साल सिर्फ़ रावण के पुतले का दहन किया गया. हर बार दशहरा उत्सव में मुख्यमंत्री और राज्यपाल शामिल होते थे. देश के कई बड़े फ़िल्मी कलाकार  और छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मंच दिया जाता था. जिस कारण लोगों की ज्यादा भीड़ होती थी, लेकिन कोरोना की वजह से इस साल सब फीका रहा.