अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में अब रावण की एंट्री हो गई है। इसी कड़ी में रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ने कांग्रेस को रावण की पार्टी बताया है। महासंपर्क अभियान के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में सांसद कहते हुए नजर आ रहे हैं कि आपकी कोशिश होना चाहिए कि आपके गांव मोहल्ले और आपके घर में कांग्रेस न घुस पाए। वो आए तो उन्हें घर में घुसने ना दे। ये रावण की पार्टी है, ये लोग रूप बदलकर आते हैं और हमारी माताओं और बहनों का अपहरण करते हैं इन्हें दूर रखना चाहिए। कांग्रेस धोखेबाजों की पार्टी है। उन्होंने हमारी माताओं बहनों का आधार और पेनकार्ड ले लिया, जिससे की BJP सरकार ने जो हजार रुपए डाले हैं ये वो भी लूट ले।

कांग्रेस के 15 महीने का शासन रामराज्य जैसा

सांसद डामोर के बयान को लेकर कांग्रेस मीडिया उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि- BJP के नेताओं के पाप का घड़ा भर चुका है। सतपुड़ा के आग ने दिखा दिया कि जैसे रावण की लंका में आग लग गयी हो। BJP के नेता ऊल जलूल बयानबाजी कर रहे हैं। पूरा मध्यप्रदेश जानता है कांग्रेस के 15 महीने का शासन रामराज्य जैसा था। BJP की सरकार में जनता केवल परेशान हो रही है इनके नेताओं को कांग्रेस के सबक सिखाएगी।

Read more: सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट, पिछड़ने पर कटेगा: बड़वानी में बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ, विधायकों के भी काटे जा सकते हैं टिकट

सब जानते रावण कौन और राम कौन

डामोर के बयान और कांग्रेस के आरोपों को लेकर BJP ने भी पलटवार किया है। BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि ये तो सब जानते हैं कि रावण कौन और राम कौन है। नारी सम्मान योजना में कांग्रेस, महिलाओं को ठगने में लगी हुई है। आप सब जानते हैं उनका असली चरित्र क्या है। सबने देखा है सरला मिश्रा और तंदूर कांड और कांग्रेस ने किस तरह से महिलाओं को हमेशा बेइज्जत किया है। कांग्रेस को पहले अपना चरित्र देखना चाहिए फिर दूसरों पर सवाल उठाना चाहिए।

Read more: IAS नियाज खान ने मुस्लिम-हिंदू के डीएनए को बताया एक: ‘ब्राह्मण द ग्रेट’ पुस्तक का किया प्रमोशन, फिल्म, लव जिहाद और ब्राह्मणों को लेकर कही यह बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus