मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री Raveena Tandon के पिता और अपने दौर के मशहूर फिल्म डायरेक्टर रवि टंडन का निधन हो गया है. जिससे Raveena Tandon काफी सदमे में हैं. 86 साल के Ravi Tandon ने शुक्रवार तड़के 3:30 बजे अपने मुंबई स्थित घर में आखिरी सांस ली है. उनके निधन की जानकारी एक सूत्र के हवाले से मीडिया को मिली है.

जानकारी मिली है कि 86 साल के Ravi Tandon यूं तो चलने-फिरने में समर्थ थे, मगर पिछले कुछ समय से उनके फेफड़ों में तकलीफ थी, वह लंग फ्राइब्रोसिस नामक फेफड़ों की समस्या से ग्रस्त थे. जिसके कारण उन्हें सांस लेने में काफी परेशानी आ रही थीं.

इसे भी पढ़ें – oo Antava पर Rubina Dilaik ने दिखाया ऐसा डांस मूव्स, देखकर एक पल के लिए थम जाएंगी सांसे … 

इसी बीमारी के चलते आज तड़के 3.30 बजे उन्होंने मुंबई स्थित जुहू के अपने घर पर नींद में अंतिम सांसें लीं. जाहिर है यह समय Raveena Tandon के लिए बेहद कठिन होगा. वह अपने पिता के काफी करीब थीं. इस बात का सबूत देती यह तस्वीरें हैं जो एक्ट्रेस ने अपने पिता की याद में साझा कि हैं.

https://www.instagram.com/p/CZ08Vd1th6D/?utm_source=ig_embed&ig_rid=dcd53837-75c4-4c4d-9369-cff01cf80538

बता दें कि Raveena Tandon द्वारा शेयर किए गए फोटो में से एक तस्वीर एक्ट्रेस के बचपन की भी है, जहां वह अपने पिता की गोद में खिलखिलाती नजर आ रही हैं. तस्वीरों नें बाप बेटी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. इन फोटोज को शेयर करते हुए रवीना लिखती हैं, ‘आप हमेशा मेरे साथ चलेंगे. मैं हमेशा आप की तरह बनकर रहूंगी. मैं कभी आपको जाने नहीं दूंगी. लव यू पापा’.

इसे भी पढ़ें – पॉप सिंगर Rihanna ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फ्रंट ओपन ब्लैक टॉप में दिखीं बोल्ड … 

वहीं, Raveena Tandon के इस पोस्ट के साथ ही नीलम कोठारी और जूही चावला जैसे सेलेब्स नें उनके पिता के लिए श्रद्धांजलि अर्पित किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर शाम 4.30 बजे सांताक्रूज स्थित श्ममान भूमि में Ravi Tandon के पार्थिव शरीर का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

गौरतलब है कि Raveena Tandon के पिता Ravi Tandon 70 और 80 के दशक में कई हिट फिल्मों के निर्देशक रह चुके हैं. उन्होंने ‘खेल खेल में’, ‘मजबूर’, ‘अनहोनी’, ‘खुद्दार’, ‘जिंदगी’, ‘नजराना’, ‘एक मैं और एक तू’, ‘जवाब’, ‘आन और शान’, ‘झूठा कहीं का’, ‘चोर हो तो ऐसा’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. यही नहीं 1960 में आई फिल्म लव इन शिमला में वह बतौर अभिनेता भी नजर आ चुके थे.