Ravelcare IPO को पहले दिन मज़बूत GMP की वजह से 15.50 गुना का बंपर सब्सक्रिप्शन मिला। 1 दिसंबर को खुला यह SME IPO अब दूसरे दिन में आ गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹24.10 करोड़ जुटा रही है। पूरी तरह से फ्रेश इश्यू में 1.9 मिलियन नए शेयर जारी किए गए हैं।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्रिप्शन मिला?
Ravelcare IPO को सभी कैटेगरी में जबरदस्त सब्सक्रिप्शन मिला। रिटेल कैटेगरी 17.89 गुना, NII कैटेगरी 25.81 गुना और QIB कैटेगरी 3.52 गुना सब्सक्राइब हुई। यह इश्यू 3 दिसंबर तक खुला है और शेयर 8 दिसंबर को BSE SME पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के ज़रिए कुल ₹24.10 करोड़ जुटा रही है और पूरा इश्यू फ्रेश शेयरों का है। कंपनी ने लगभग 1.9 मिलियन नए शेयर जारी किए हैं।
रेवेलकेयर IPO GMP बढ़ा
मार्केट सूत्रों के मुताबिक, अनलिस्टेड मार्केट में रेवेलकेयर IPO GMP ₹52 है, जो कैप प्राइस से 40 परसेंट ज़्यादा है। इश्यू खुलने से एक दिन पहले GMP ₹40 था, और यह बढ़कर ₹52 हो गया, जो अभी अपने सबसे ऊंचे लेवल पर है।
प्राइस बैंड और मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट
कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड ₹123-₹130 प्रति शेयर तय किया है। एक एप्लीकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज़ 1,000 शेयर है। रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए, अपर प्राइस बैंड के आधार पर मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट ₹260,000 (2,000 शेयर) है।
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
IPO से होने वाली नेट कमाई में से, ₹11.5 करोड़ मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग एक्टिविटीज़ पर खर्च किए जाएंगे। अमरावती के मौजेपेठ इलाके में एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने में ₹7.8 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा। फंड का एक हिस्सा आम कॉर्पोरेट ज़रूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
कंपनी प्रोफाइल
2018 में लॉन्च हुई, रेवेलकेयर पूरी तरह से डिजिटल-फर्स्ट मॉडल पर काम करती है। यह हेयर केयर, स्किन केयर और बॉडी केयर में कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी का पूरा बिज़नेस मॉडल डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (D2C) फॉर्मेट पर आधारित है।
सिर्फ़ भारत में ही नहीं, कंपनी UAE, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड स्टेट्स और सऊदी अरब जैसे देशों में भी अपने प्रोडक्ट भेजती है। रेवेलकेयर ने फिस्कल ईयर 2025 के छह महीनों और उससे पहले के छह महीनों में अच्छा परफॉर्मेंस दिया है।
30 सितंबर, 2025 को खत्म हुए छह महीनों में, कंपनी ने ₹14.4 करोड़ का रेवेन्यू और ₹3.2 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया। पूरे FY25 में कंपनी की कुल इनकम 24.98 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफ़िट 5.25 करोड़ रुपए रहा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

