अजनाला। पंजाब में लगातार हो रही बारिश से सभी दरिया अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। इस बीच डेरा बाबा नानक से बड़ी खबर आई है, जहां रावी दरिया के चार जगहों से बांध टूट गया है। इस कारण से रमदास के 20 से 25 गांवों में पानी घुस गया। हालात ऐसी है कि लोगों के घरों में करीब दस फीट कर पानी भर गया। बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने को जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। लोगों के घरों में इतना पानी भरा है कि खाना पीना सब बंद है।
डीसी साक्षी साहनी, एसएसपी मनिंदर सिंह, एडीसी रोहित गुप्ता और एसडीएम रविंदर अरोड़ा फील्ड में उतरकर खुद राहत कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरफ), स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरफ) लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में जुटे हुए हैं।हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रखने के साथ-साथ अजनाला के 14 गांवों को अलर्ट जारी करते हुए खाली करने के आदेश जारी किए थे।

सतलुज भी मार रही उफान आपको बता दें कि सतलुज भी लगातार उफान पर बह रही है। बुधवार देर रात से अब तक जलस्तर करीब एक फुट बढ़ चुका है, जिसके कारण सरहदी क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र पुल के ऊपर भी नदी का पानी आ गया है। यह पुल 12 गांवों की जीवनरेखा है, लेकिन फिलहाल ग्रामीणों की आवाजाही लगभग बंद हो चुकी है। सुबह से ही लोग इस पुल का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं क्योंकि पुल से आगे जाने वाली सड़कों पर भी 4 से 5 फुट तक पानी भरा हुआ है। एहतियात के तौर पर पुल के ऊपर अस्थायी बांध बनाकर पानी को दूसरी ओर जाने से रोका गया है, ताकि इसका बहाव सीधे पुल को नुकसान न पहुंचाए।
- खैबर पख्तूनख्वा में बड़ी सियासी हलचल, इमरान खान ने करीबी सुहैल अफरीदी को बनाया मुख्यमंत्री ; विपक्ष ने किया वॉकआउट
- उद्योग और रोजगार वर्ष की थीम पर मनाया जाए MP का स्थापना दिवस, CM डॉ. मोहन यादव ने 1 नवंबर को समारोह के संबंध में दिए निर्देश
- Bihar Crime: शादी से पहले नर्सिंग होम संचालक की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने संदिग्ध नर्स को हिरासत में लिया
- नाबालिग के साथ छेड़छाड़: जुनैद ने चॉकलेट देने के बहाने की गंदी हरकत, हिंदू संगठन ने थाने पर किया हंगामा
- कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के क्षेत्र में बड़ा हादसा: चंद्रवतीगंज के पास ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो महिलाओं की मौत, 35 से ज्यादा घायल