अजनाला। पंजाब में लगातार हो रही बारिश से सभी दरिया अब खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। इस बीच डेरा बाबा नानक से बड़ी खबर आई है, जहां रावी दरिया के चार जगहों से बांध टूट गया है। इस कारण से रमदास के 20 से 25 गांवों में पानी घुस गया। हालात ऐसी है कि लोगों के घरों में करीब दस फीट कर पानी भर गया। बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने को जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। लोगों के घरों में इतना पानी भरा है कि खाना पीना सब बंद है।
डीसी साक्षी साहनी, एसएसपी मनिंदर सिंह, एडीसी रोहित गुप्ता और एसडीएम रविंदर अरोड़ा फील्ड में उतरकर खुद राहत कार्यों पर नजर रखे हुए हैं। नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरफ), स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरफ) लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने में जुटे हुए हैं।हालत को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रखने के साथ-साथ अजनाला के 14 गांवों को अलर्ट जारी करते हुए खाली करने के आदेश जारी किए थे।

सतलुज भी मार रही उफान आपको बता दें कि सतलुज भी लगातार उफान पर बह रही है। बुधवार देर रात से अब तक जलस्तर करीब एक फुट बढ़ चुका है, जिसके कारण सरहदी क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र पुल के ऊपर भी नदी का पानी आ गया है। यह पुल 12 गांवों की जीवनरेखा है, लेकिन फिलहाल ग्रामीणों की आवाजाही लगभग बंद हो चुकी है। सुबह से ही लोग इस पुल का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं क्योंकि पुल से आगे जाने वाली सड़कों पर भी 4 से 5 फुट तक पानी भरा हुआ है। एहतियात के तौर पर पुल के ऊपर अस्थायी बांध बनाकर पानी को दूसरी ओर जाने से रोका गया है, ताकि इसका बहाव सीधे पुल को नुकसान न पहुंचाए।
- राज्योत्सव का समापन : हमर पारा तुहर पारा… गाने पर रामसेवक पैकरा के साथ झूमे कलेक्टर, एसपी और सीईओ, देखें VIDEO
- योगी सरकार ने नशे पर कसी नकेल, कोडीनयुक्त कफ सिरप और नॉरकोटिक दवाओं के खिलाफ प्रदेशव्यापी सख्त कार्रवाई
- स्वामीनारायण संप्रदाय के कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, कहा- सनातन संस्कृति के अलावा संस्कार देने के लिए भी करते हैं काम
- जीतू पटवारी बने शेफ: पचमढ़ी के बाजार में कार्यकर्ताओं के लिए बनाया गर्म दूध, जिला अध्यक्षों के लिए अपने हाथ से बनाया खाना
- छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति : सीपी राधाकृष्णन कल कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त भी करेंगे जारी

