पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल जैसे-जैसे गरमाता जा रहा है वैसे-वैसे नेताओं के बीच बयानबाज़ी भी तेज होती जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के दो बड़े चेहरे सांसद रवि किशन और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब आमने-सामने आ गए हैं। राजद के समर्थन में खड़े होने के बाद रवि किशन ने खेसारी लाल यादव पर खुलकर निशाना साधा है।
हिंदुत्व के नाम पर नाम कमाया
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान गोरखपुर सांसद रवि किशन ने कहा कि उन्होंने हमेशा खेसारी को छोटे भाई की तरह माना। लेकिन अब वही भाई विचारधारा से भटक गया है। रवि किशन ने कहा भोजपुरी इंडस्ट्री में सनातन और हिंदुत्व के नाम पर पहचान बनाई लेकिन आज उन्हीं के विरोधियों के साथ खड़े हैं। यह अधर्म है और छोटा भाई भी अधर्मी होगा तो वाण जरूर चलेगा। उन्होंने खेसारी पर आरोप लगाया कि स्वार्थवश उन्होंने अपने विचार और पक्ष बदल लिए हैं। रवि किशन ने जनता से अपील की कि सनातन विरोधियों को करारा जवाब दें और उनकी जमानत जब्त कराएं।
जनता सब देख रही है, कुछ नहीं भूलती
रवि किशन ने आगे कहा कि खेसारी पहले किन लोगों के साथ रहते थे और किनके लिए प्रचार करते थे यह सबको याद है। अब चुनाव आते ही विचार बदलना और विरोधी खेमे में जाना जनता को रास नहीं आएगा। उन्होंने कहा हार की जनता बहुत समझदार है। जो हमारी आस्था पर चोट करेगा उसे माफ नहीं किया जाएगा।
सम्राट चौधरी और खेसारी का विवाद भी आया सामने
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी खेसारी लाल यादव पर तंज कसा था और उन्हें नचनिया कह दिया था। इसके जवाब में खेसारी ने भी तीखा पलटवार करते हुए कहा था कि नचनिया भी जनता का बेटा होता है। अब रवि किशन के बयान से यह विवाद और तूल पकड़ता दिख रहा है।
रवि किशन का मुजफ्फरपुर दौरा
रवि किशन शुक्रवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे जहां उन्होंने कुढनी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता के लिए वोट मांगा। सभा में उन्होंने कहा कि एनडीए के खिलाफ खड़े सभी सनातन विरोधी उम्मीदवारों की जमानत जब्त होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

